< Back
मनोरंजन
क्या एंटी एजिंग इंजेक्शन बना शेफाली जरीवाला की मौत की वजह? पुलिस जांच में नए खुलासे
मनोरंजन

Shefali Jarwala Death Reason: क्या एंटी एजिंग इंजेक्शन बना शेफाली जरीवाला की मौत की वजह? पुलिस जांच में नए खुलासे

Tanisha Jain
|
29 Jun 2025 7:21 PM IST

एंटी एजिंग इंजेक्शन बना शेफाली की मौत की वजह? पुलिस जांच में दवाई और व्रत वाले दिन का खुलासा।

Shefali Jarwala Death Reason: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। लेकिन अब इस मामले में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए है।

पुलिस जांच में पता चला है कि शेफाली पिछले कई सालों से एंटी एजिंग दवाइयों और इंजेक्शन्स का इस्तेमाल कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 27 जून को, जिस दिन उनका निधन हुआ, उस दिन उन्होंने व्रत रखा था और उसी दिन एंटी एजिंग इंजेक्शन भी लिया था।

कार्डियक अरेस्ट बना मौत की वजह?


पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स में शेफाली की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। रात 10 से 11 बजे के बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वो कांपने लगी और जमीन पर गिर गई। उस वक्त घर में उनके पति पराग त्यागी, मां और समेत कुछ अन्य लोग मौजूद थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया।

हर महीने लेती थी एंटी एजिंग इंजेक्शन


जांच में सामने आया है कि शेफाली पिछले 7-8 वर्षों से एंटी एजिंग और विटामिन की दवाइयां ले रही थी। ये दवाएं उन्हें एक डॉक्टर ने सजेस्ट की थी। हर महीने वे इंजेक्शन लगवाती थी और साथ में नियमित रूप से एंटी एजिंग मेडिसिन्स भी लेती थी।

व्रत के दिन भी लिया इंजेक्शन

View this post on Instagram

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala)

27 जून को शेफाली ने पूजा के चलते व्रत रखा था, लेकिन उसी दिन उन्होंने इंजेक्शन भी लिया। पुलिस को शक है कि खाली पेट होने की वजह से दवाओं का असर ज्यादा हुआ हो सकता है।

पुलिस जांच जारी, दवाइयां और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जब्त

View this post on Instagram

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala)

शेफाली के घर से कई दवाइयां और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बरामद हुए है। पुलिस की FSL टीम ने उन्हें जांच के लिए सीज कर लिया है। इनमें एंटी एजिंग, विटामिन और गैस्ट्रिक की गोलियां शामिल है। अब तक 8 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके है, जिनमें उनके परिवार के सदस्य, नौकर और अस्पताल के डॉक्टर शामिल है।


शेफाली के निधन से इंडस्ट्री के कई सितारे सदमे में है। मीका सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों ने भी दुख जताया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इन दवाइयों और इंजेक्शनों का शेफाली की मौत से कोई सीधा संबंध तो नहीं। अब सभी की निगाहें पुलिस की रिपोर्ट पर टिकी है।

Similar Posts