< Back
मनोरंजन
धर्मेंद्र बोले बूढ़ा नहीं, जवान हो गया हूं, योग को बताया जीवन बदलने वाला उपाय; पीएम मोदी को दिया श्रेय
मनोरंजन

International Yoga Day: धर्मेंद्र बोले "बूढ़ा नहीं, जवान हो गया हूं", योग को बताया जीवन बदलने वाला उपाय; पीएम मोदी को दिया श्रेय

Tanisha Jain
|
21 Jun 2025 3:35 PM IST

International Yoga Day: 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने योग के महत्व को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा बताते हुए इसे जीवन के लिए जरूरी बताया।

धर्मेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव ने योग को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, "मोदी जी ने इसकी शुरुआत की और रामदेव जी ने भी इसे लोगों तक पहुंचाया। दूसरे देश इसे पेटेंट कराना चाहते थे, लेकिन ये हमारी सभ्यता है जो सदियों से चली आ रही है।"


धर्मेंद्र ने बताया कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह कई बीमारियों का इलाज भी है। उन्होंने कहा, "अगर आपको सांस की तकलीफ है तो योग मदद कर सकता है। हेल्थ इज वेल्थ, सेहत ही असली दौलत है।"

धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा, "लोग कहते है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, लेकिन मैं अभी भी जवान हूं।" उन्होंने बताया कि वह आज भी योग करते है और इसका असर उनके शरीर और मन दोनों पर साफ दिखता है।

बातचीत में धर्मेंद्र ने अपने बचपन का एक सपना भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही दिलीप कुमार जैसे एक्टर बनना चाहते थे। वो रोज शीशे में खुद को देखकर सोचते थे कि क्या वो भी कभी उनकी तरह बन पाएंगे।

धर्मेंद्र ने अपने एक खास डायलॉग के जरिए कहा, "मौका दिया मुकद्दर ने, दिल-दिमाग एक हुए... नेकी भी साथ हुई, मेहनत और मशक्कत की मंजिलें तय होती गई... और हम सुर्ख़रू हुए।"

अंत में धर्मेंद्र ने सभी को योग अपनाने की सलाह दी और कहा कि ये न सिर्फ शरीर बल्कि मन को भी मजबूत बनाता है।

Similar Posts