< Back
मनोरंजन
तलाक पर छलका धनश्री वर्मा का दर्द; बोली हम सब प्यार के भूखे; चहल की ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर भी तोड़ी चुप्पी
मनोरंजन

Dhanashree Verma: तलाक पर छलका धनश्री वर्मा का दर्द; बोली हम सब प्यार के भूखे; चहल की ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर भी तोड़ी चुप्पी

Tanisha Jain
|
20 Aug 2025 6:06 PM IST

Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ, तलाक और आगे की जिंदगी पर खुलकर बात की।

प्यार की तलाश में धनश्री

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री ने कहा कि एक रिश्ता खत्म होने के बावजूद वह अब भी प्यार में विश्वास करती है। उन्होंने कहा, “हम सब प्यार के भूखे है। प्यार सबसे खूबसूरत चीज है। खुद से प्यार करना जरूरी है और फिर बाहर प्यार की तलाश करनी चाहिए। अगर मेरी जिंदगी में कुछ अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं। मेरे माता-पिता और दोस्त भी यही चाहते है कि मुझे अच्छा साथी मिले।”

तलाक का दर्द

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री ने बताया कि तलाक का फैसला सुनते ही वह कोर्ट में सभी के सामने फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा, “उस दिन मैं खुद को संभाल नहीं पाई। हम सब तैयार थे लेकिन जैसे ही फैसला आया, मैं टूट गई। वह पल मेरी जिंदगी का सबसे दर्दनाक पल था।”

चहल की टी-शर्ट विवाद पर बयान


तलाक के दिन युजवेंद्र चहल ने ऐसी टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- “Be Your Own Sugar Daddy”। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और विवाद का कारण बनी। अब धनश्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर उन्हें मुझे आखिरी मैसेज देना था तो सीधे वॉट्सऐप कर सकते थे, टी-शर्ट पहनने की कोई जरूरत नहीं थी। उस दिन मैं पहले ही टूट चुकी थी और इस टी-शर्ट वाले ड्रामे ने हालात और ज्यादा मुश्किल कर दिए।”

दो परिवार भी प्रभावित हुए

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

धनश्री ने कहा कि शादी टूटने का असर सिर्फ दो लोगों पर नहीं बल्कि पूरे परिवार पर होता है। “यह किसी के लिए सेलिब्रेशन नहीं होता। मुझे लगा कि हमें इस बारे में मैच्योर होना चाहिए। इसलिए मैंने इम्मैच्योर बयान देने की बजाय चुप्पी साधी, क्योंकि मैं अपनी और उनकी फैमिली वैल्यूज खराब नहीं करना चाहती थी।”

धनश्री ने आगे कहा कि उस दिन का व्यवहार इंसान के व्यक्तित्व को दर्शाता है और उन्होंने तय किया कि अब अपनी जिंदगी आगे बढ़ानी है।

Similar Posts