< Back
मनोरंजन
देवोलीना भट्टाचार्जी का फूटा गुस्सा, 7 महीने के बेटे को ट्रोल करने वालों पर साइबर क्राइम में दर्ज कराया केस
मनोरंजन

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी का फूटा गुस्सा, 7 महीने के बेटे को ट्रोल करने वालों पर साइबर क्राइम में दर्ज कराया केस

Tanisha Jain
|
4 Aug 2025 6:53 PM IST

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे को ट्रोल करने वालों पर लिया एक्शन, साइबर क्राइम में दर्ज कराया केस

Devoleena Bhattacharjee: टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपने बेटे जॉय की परवरिश में व्यस्त है। हाल ही में उन्होंने पहली बार बेटे का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाया था। लेकिन कुछ यूजर्स ने जॉय को उसके स्किन कलर और देवोलीना की इंटरफेथ मैरिज को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पर अभिनेत्री ने कड़ा कदम उठाया है।

साइबर क्राइम में शिकायत


देवोलीना ने बताया कि उनके बेटे पर करीब 2000 से ज्यादा नेगेटिव कमेंट्स किए गए है। इस पर उन्होंने ट्रोल्स के खिलाफ साइबर क्राइम में केस दर्ज कराया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नफरत भरे कमेंट्स और साइबर क्राइम इंडिया से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए।

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब


देवोलीना ने ट्रोल करने वालों को फटकार लगाते हुए लिखा कि, “जैसा ट्रोल डिजर्व करते है, उन्हें उसी तरह से ट्रीट करिए। इस बार उन्होंने मेरी मां होने की भावनाओं को आहत किया है, इसलिए अब इग्नोर नहीं कर सकती।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले के बाद कई ट्रोल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिए है।

फैंस का मिला प्यार


हालांकि, देवोलीना ने पॉजिटिव कमेंट करने वालों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा, “8900 कमेंट्स में अगर 200 भी नेगेटिव थे, तो भी सात हजार से ज्यादा पॉजिटिव कमेंट्स है। मेरे बच्चे के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं आभारी हूं।”

देवोलीना फिलहाल टीवी शो से दूरी बनाए हुए हैं और बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही है। उन्हें हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ 2’ के एक एपिसोड में देखा गया था। सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती है और हर मुद्दे पर बेबाक राय रखती है।

Similar Posts