< Back
मनोरंजन
धूम 4 में दीपिका पादुकोण दिखेंगी खलनायिका के अवतार में, साल के अंत में शुरू होगी मूवी
मनोरंजन

धूम 4 में दीपिका पादुकोण दिखेंगी खलनायिका के अवतार में, साल के अंत में शुरू होगी मूवी

स्वदेश डेस्क
|
5 Jan 2021 5:00 PM IST

मुंबई।यशराज फिल्मस की सबसे बेहतरीन धूम सीरीज की अगली मूवी धूम 4 की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ये फिल्म अपने स्टाइलिश चेज़ सीक्वेंस के लिए जानी जाती है। इस सीरीज की पहली फिल्म जॉन अब्राहिम, दूसरे में ऋतिक रोशन और तीसरी में आमिर खान ने अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को आकर्षित किया था। सूत्रों की मानें तो अब इस सीरीज की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन और जॉनअब्राहम एक साथ मस्ती करते नजर आएंगे। इसके साथ ही सुनने में आया है की दीपिका पादुकोण इस फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखेंगी।

बता दें की इस सिरिज की अब तक सभी फ़िल्में चोर को पकड़ने पर बेस्ड रही है। जिसमें अब तक जॉन, ऋतिक और आमिर खान चोर की भूमिका में नजर आ चुके है। अब यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा धूम 4 में ये किरदार पुरुष अभिनेता की जगह अभिनेत्री को देने का मन बना रहे है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण स्टाइलिश चोरनी के रूप में बेहतरीन स्टंट और चोरी करते हुए नजर आएँगी। बताया जा रहा है की निर्माता ने तीनों कलाकारों से तारीखों को लेकर चर्चा शुर कर दी है। साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।





Similar Posts