< Back
मनोरंजन
बेटी के जन्म से खुश हुआ पूरा बॉलीवुड, बधाइयों का लगा अंबार, जानिए किसने क्या कहा
Lucknow
मनोरंजन

Deepika Padukone Baby Girl: बेटी के जन्म से खुश हुआ पूरा बॉलीवुड, बधाइयों का लगा अंबार, जानिए किसने क्या कहा

Swadesh Writer
|
8 Sept 2024 8:51 PM IST

Deepika Padukone Baby Girl: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज एक बेटी को जन्म दिया l जिसका स्वागत कपल बड़े ही धूमधाम से करेंगे l

Deepika Padukone Baby Girl: आज 8 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को जन्म दिया l बेटी के जन्म के बाद से ही पिता बने रणवीर सिंह की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है l उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट का मैसेज अपने फैंस के लिए शेयर किया है l जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके घर एक नन्ही सी परी ने जन्म लिया है l उस पोस्ट में आज की तारीख भी लिखी है l रणवीर सिंह की तरफ़ से खुशखबरी पोस्ट होते ही पूरा बॉलीवुड खुशी से झूम उठा l उस पोस्ट पर हर छोटे से बड़े सितारे ने कमेन्ट कर बधाई दी है l इस मौके पर दीपिका रणवीर के फैंस भी पीछे नहीं रहे ल

बॉलीवुड की तरफ़ से मिली ढेरों बधाई

रणवीर- दीपिका की तरफ़ से जैसे ही खुशखबरी मिली तुरंत बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया l जिसमें श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा शामिल रहे। रणवीर सिंह के पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखा- बधाई हो। प्रियंका चोपड़ा के अलावा कपल को पूरे बॉलीवुड से ही इस खुशी के मौके पर बधाईयाँ मिल रही हैं। इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए जोमाटो ने भी लिखा मुँह मीठा किया जाए l जोमाटो के इस कमेन्ट पर लोगों ने अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं l इस समय पूरे बॉलीवुड में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है l

आज ही दीपिका ने बेटी को दिया जन्म

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आज ही मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एक बेटी को जन्म दिया है l जानकारी के मुताबिक बेबी हेल्दी है वहीं एक्ट्रेस की हालत भी ठीक हैं। फैंस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रणवीर और दीपिका को बप्पा का आशीर्वाद मिल गया है। गणेश उत्सव के दूसरे दिन ही इनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है l सारे फैंस भी इस समय कपल को बधाई दे रहे हैं l

Similar Posts