< Back
मनोरंजन
दीपिका को फिर हो सकता है कैंसर! शोएब इब्राहिम ने किया बड़ा खुलासा, बोले - इलाज चलेगा सालों
मनोरंजन

Deepika Kakar Health Update: दीपिका को फिर हो सकता है कैंसर! शोएब इब्राहिम ने किया बड़ा खुलासा, बोले - इलाज चलेगा सालों

Tanisha Jain
|
5 July 2025 5:07 PM IST

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ को फिर से कैंसर होने का खतरा, शोएब इब्राहिम ने कहा- इलाज लंबा चलेगा।

Deepika Kakar Health Update: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत को लेकर हाल ही में उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक अहम अपडेट शेयर किया है। शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि दीपिका को लिवर कैंसर था, जिसकी सर्जरी जून में हुई थी। सर्जरी के बाद अब दीपिका रिकवर कर रही है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि ट्यूमर बहुत ही अग्रेसिव था और दोबारा होने की संभावना बनी हुई है।

ट्रीटमेंट अब भी जारी है

शोएब ने बताया कि उन्हें शुरू में लगा था कि सर्जरी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अब समझ आया कि अभी इलाज का सफर लंबा है। बायोप्सी रिपोर्ट में पता चला है कि यह स्टेज 3 का ट्यूमर था और काफी खतरनाक था। फिलहाल दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं है, लेकिन हर तीन हफ्ते में जांच की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो दवाइयों की मात्रा बढ़ाई जाएगी।

दीपिका की चिंता और डर


व्लॉग में दीपिका ने भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह इस बात से डरी हुई है कि इलाज के दौरान उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा और क्या वह इस नए रूटीन को अपना पाएंगी। उन्हें यह डर सता रहा है कि इलाज के साइड इफेक्ट्स क्या होंगे।

डॉक्टरों की सलाह

डॉक्टरों ने दीपिका को फिलहाल योगा और वेट ट्रेनिंग करने से मना किया है। उन्हें सिर्फ हल्की वॉकिंग की इजाजत दी गई है। साथ ही, खाने-पीने में फैट वाली चीजों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इलाज के तौर पर दो विकल्प दिए गए है - इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड थेरेपी। टारगेटेड थेरेपी में रोज दवाएं घर पर ली जाती है, जबकि इम्यूनोथेरेपी में हर 21 दिन में आईवी ड्रिप से दवा दी जाती है।

कितने समय तक चलेगा इलाज?

शोएब ने बताया कि इलाज 1 से 2 साल तक चल सकता है। हर कुछ हफ्तों में स्कैन और मेडिकल जांच होती रहेगी ताकि अगर कोई कैंसर सेल दोबारा नजर आए तो तुरंत एक्शन लिया जा सके।

Similar Posts