< Back
मनोरंजन
11 दिन बाद अस्पताल से घर लौटी दीपिका; सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर, लिखा दिल छू लेने वाला नोट
मनोरंजन

Dipika Kakar Health Update: 11 दिन बाद अस्पताल से घर लौटी दीपिका; सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Tanisha Jain
|
14 Jun 2025 3:51 PM IST

Dipika Kakar Health Update: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ पिछले कई दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में है। पिछले महीने उन्हें स्टेज 2 लीवर कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उनकी लंबी सर्जरी की गई थी। सर्जरी करीब 14 घंटे चली थी। इलाज के बाद अब दीपिका को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर लौट आई है। इस बात की जानकारी उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए दी।

दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ये 11 दिन काफी मुश्किल भरे थे, लेकिन हमारे आस-पास जो अच्छे लोग थे, उनकी वजह से सब कुछ संभल गया। तकलीफें जरूर थी, लेकिन कोकिलाबेन हॉस्पिटल में सभी ने जिस तरह से प्यार और गर्मजोशी से देखभाल की, वो तारीफ के काबिल है।

उन्होंने लिखा, "जब इलाज प्यार और सहानुभूति से किया जाता है, तो न सिर्फ शरीर जल्दी ठीक होता है, बल्कि हिम्मत भी मिलती है।"

शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट

शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया कि दीपिका अब बेहतर महसूस कर रही है और घर आ गई है। हालांकि, अभी इलाज यहीं खत्म नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने कहा है कि ट्यूमर घातक था, इसलिए दीपिका को लगातार फॉलो-अप के लिए अस्पताल जाना पड़ेगा। एक हफ्ते बाद उनकी जांच होगी, जिसके बाद आगे के इलाज पर फैसला लिया जाएगा।

कैंसर की खबर ने चौंकाया था फैंस को


कुछ दिन पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पर कैंसर की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था, जिसके बाद जांच में पता चला कि उनके लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो कैंसर का स्टेज 2 था। दीपिका की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है। कुछ फैंस ने लिखा कि वे इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है और जल्द ही उन्हें टीवी पर दोबारा देखने की उम्मीद कर रहे है।

दीपिका ने जताया सबका आभार

दीपिका ने उन सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का नाम लिखकर धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका इलाज पूरी ईमानदारी और प्यार से किया। उन्होंने कहा कि उनके फैंस का प्यार, दुआएं और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

दीपिका और शोएब टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है और इस मुश्किल घड़ी में फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट भेज रहे है।

Similar Posts