< Back
मनोरंजन
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की कॉमेडी की पिच पर क्रिकेटर्स ने लगाएंगे हंसी के चौके-छक्के! नए एपीसोड का प्रोमो रिलीज
मनोरंजन

Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की कॉमेडी की पिच पर क्रिकेटर्स ने लगाएंगे हंसी के चौके-छक्के! नए एपीसोड का प्रोमो रिलीज

Tanisha Jain
|
2 July 2025 7:36 PM IST

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखा गौतम गंभीर का मस्ती भरा अंदाज, पंत-चहल-अभिषेक ने भी जमकर की कॉमेडी।

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘The Great Indian Kapil Show’ इन दिनों खूब चर्चा में है। बॉलीवुड सितारों के बाद अब शो के तीसरे एपिसोड में क्रिकेट जगत की कुछ बड़ी हस्तियां नजर आएंगी।

इस बार शो में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर युजवेंद्र चहल और यंग खिलाड़ी अभिषेक शर्मा कपिल के साथ जमकर मस्ती करते दिखेंगे।


अक्सर गंभीर और शांत नजर आने वाले गौतम गंभीर इस बार शो में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। कपिल ने जब गंभीर से पूछा, “कोच साहब, आज लड़कों को मस्ती करने की परमिशन है?” तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मुझे तो इनसे परमिशन लेनी पड़ती है।”

जब कपिल ने पूछा कि गंभीर ड्रेसिंग रूम में कैसे रहते है, तो पंत ने कहा कि जब मैच ऊपर-नीचे होता है तो सब टेंशन में आ जाते है। इस पर गंभीर ने भी मजाकिया जवाब दिया, “जैसे जब आपका शो अच्छा नहीं चलता तो क्या हाल होता है।” यह सुनकर दर्शक खूब हंसे।


कपिल ने खिलाड़ियों से मजेदार सवाल भी पूछे। जैसे, टीम का ‘जीजा’ कौन है जो सबसे ज्यादा शिकायत करता है? इस पर पंत ने मोहम्मद शमी का नाम लिया और गंभीर ने कहा, “जीजा तो दो साल से घर नहीं आया।”

वहीं जब कपिल ने पूछा, “क्रिकेट टीम में देवरानी कौन है जो बातें इधर की उधर करता है?” तो अभिषेक शर्मा ने हंसते हुए कहा, “मुझे तो अभी एक साल ही हुआ है टीम में।”

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नवजोत सिंह सिद्धू के गेटअप में नजर आए और अपने जोक्स से सबका दिल जीत लिया। जब उन्होंने युजवेंद्र चहल से पूछा, “आरसीबी की क्या तारीफ की जाए?” तो कपिल बोले, “अब चहल पंजाब में है।” इस पर सुनील बोले, “इसीलिए तो पूछ रहा हूं कि उस टीम की क्या तारीफ करें जिसने इन्हें छोड़ा।”


आपको बता दें कि यह धमाकेदार एपिसोड 5 जुलाई, शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। प्रोमो देखकर ही फैंस काफी एक्साइटेड है और इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Similar Posts