< Back
मनोरंजन
विवादों में फंसी अजय देवगन की थैंक गॉड, लोगों ने कहा- अजय देवगन से नहीं थी ऐसी...उम्मीद
मनोरंजन

विवादों में फंसी अजय देवगन की थैंक गॉड, लोगों ने कहा- अजय देवगन से नहीं थी ऐसी...उम्मीद

स्वदेश डेस्क
|
15 Sept 2022 6:33 PM IST

मुंबई। अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड विवादों में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के अवतार में दिखाया गया। कायस्थ समुदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है ऐसे में समुदाय ने 'थैंक गॉड' फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के भी आरोप लग रहे हैं। कई लोग फिल्म के बायकॉट की मांग भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि फिल्म 'थैंक गॉड' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में हैं । इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Similar Posts