< Back
मनोरंजन
मुकुल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए करीबी, भाई की विदाई में राहुल देव के छलके आंसू; आखिरी पोस्ट में लिखा था मैं तुम्हें चांद के....
मनोरंजन

Mukul Dev: मुकुल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए करीबी, भाई की विदाई में राहुल देव के छलके आंसू; आखिरी पोस्ट में लिखा था मैं तुम्हें चांद के....

Tanisha Jain
|
24 May 2025 8:56 PM IST

Mukul Dev: अभिनेता मुकुल देव के निधन से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा, महज 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन के बाद इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। आपको बता दें कि आज शाम 5 बजे दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां अभिनेता के बड़े भाई राहुल देव ने उन्हें रीति-रिवाज के साथ अंतिम विदाई दी।

भाई की मौत से टूटे राहुल देव

भाई मुकुल देव को अंतिम विदाई देने पहुंचे एक्टर राहुल देव काफी इमोशनल नजर आए। वहां पहुंचे सभी लोगों ने राहुल देव को सांत्वना दी और उनके दुख को बांटने की कोशिश की।

विंदू दारा सिंह ने किया मुकुल को दी विदाई


मीडिया से बातचीत करते हुए विंदू दारा सिंह ने दोस्त मुकुल को याद किया। इस दौरान विंदू ने कहा, 'हमने दोनों ने सन ऑफ सरदार में एक साथ काम किया था। हम दोनों फिल्म के टोनी और टीटू थे लेकिन टोनी हमें छोड़कर चला गया'

शुक्रवार रात हुआ था निधन


जानकारी के लिए बता दें अभिनेता मुकुल देव ने शुक्रवार रात को अंतिम सांस ली। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके बड़े भाई राहुल देव ने शनिवार सुबह इस बात की जानकारी दी। इस खबर के सामने आने के बाद अजय देवगन, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी, दीपशिखा नागपाल समेत दिव्या दत्ता और कई हस्तियों ने उन्हें याद किया।

आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था मैं तुम्हें चांद के उस पार मिलूंगा

View this post on Instagram

A post shared by Mukul Dev (@thereal_mukuldev)

मुकुल देव ने अपनी जिंदगी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ हफ्ते पहले किया था, जिसमें वो आसमान में उड़ान भरते नजर आ रहे है। इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसे लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। उन्होंने वीडियो के केप्शन में लिखा, ‘अगर तुम भी गहरे अंधकार में फंसे हो तो मैं तुम्हें चांद के उस पार मिलूंगा।’ यह लाइन प्रसिद्ध गीत ब्रेन डैमेज से ली गई। मुकुल की यह पोस्ट अब उनके मन की भावना को जाहिर कर रही है।

Similar Posts