< Back
मनोरंजन
ट्रंप के लिए पीस प्राइज मांग रहे पाकिस्तान को चेतन भगत का जवाब, बोले - दारू की दुकान नशा छुड़ाने...
मनोरंजन

Chetan Bhagat: ट्रंप के लिए पीस प्राइज मांग रहे पाकिस्तान को चेतन भगत का जवाब, बोले - दारू की दुकान नशा छुड़ाने...

Tanisha Jain
|
27 Jun 2025 7:40 PM IST

चेतन भगत ने ट्रंप और पाकिस्तान पर कसा तंज, बोले- मुझे बुकर नहीं मिल रहा और उन्हें पीस प्राइज नहीं मिल रहा

Chetan Bhagat: लेखक चेतन भगत अक्सर आपने काम और तीखे बयानों को लेकर सुर्खियो में बने रहते है, हाल ही में एनडीटीवी के इंटरव्यू दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर और डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी बुकर प्राइज या किसी बड़े अवॉर्ड की चाह होती है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "देते ही नहीं है। एक तरफ ट्रंप साहब को पीस प्राइज नहीं मिल रहा और मुझे बुकर नहीं मिल रहा। ट्रंप तो कहते है कि उन्हें अब तक चार-पांच बार मिल जाना चाहिए था, मुझे भी कभी-कभी ऐसा ही लगता है!"


चेतन भगत यहीं नहीं रुके, जब एंकर ने कहा कि ट्रंप तो लगातार नोबेल प्राइज की बात कर रहे है, तो चेतन भगत ने कहा," ट्रंप को तो पाकिस्तान नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट कर रहा है... पाकिस्तान कैसे किसी को शांति का पुरस्कार दे सकता है? ये तो ऐसा है जैसे दारू की दुकान नशा छुड़ाने की क्लिनिक खोल रही हो!"

इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें तो अभी तक कोई नॉमिनेशन भी नहीं मिला, और अगर आसिम मुनीर टाइप लोग नॉमिनेट करेंगे, तो शायद बुकर भी मिल जाए।


पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था। उनका दावा है कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन भारत सरकार ने इस तरह की किसी भी मध्यस्थता को पहले ही खारिज कर दिया है। भारत का साफ कहना है कि उसने किसी तीसरे पक्ष के दखल के बिना, अपने स्तर पर सीजफायर को लागू किया।

चेतन भगत ने पाकिस्तान की शांति की बातों और ट्रंप को नोबेल दिलाने की कोशिश पर तंज कसा। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Similar Posts