< Back
मनोरंजन
सितारों के घर गूंजे बप्पा के जयकारे; अनन्या, बिपाशा से लेकर अंकिता लोखंडे तक, सेलेब्स ने बप्पा का किया स्वागत
मनोरंजन

Ganesh Chaturthi 2025: सितारों के घर गूंजे बप्पा के जयकारे; अनन्या, बिपाशा से लेकर अंकिता लोखंडे तक, सेलेब्स ने बप्पा का किया स्वागत

Tanisha Jain
|
27 Aug 2025 4:01 PM IST

अनुपम खेर से लेकर बिपाशा तक, सेलेब्स ने धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत; देखें तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2025: "गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व आते ही देशभर में उल्लास और श्रद्धा का माहौल छा गया है। गली-गली सजे पंडाल, मिठाइयों की खुशबू और बप्पा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा है। इसी उत्सव को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने भी पूरे जोश और भक्ति के साथ मनाया और अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत किया।"

अनुपम खेर और करीना कपूर की शुभकामनाएं

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश शेयर करते हुए कहा – “गणेश जी आपको सुख और शांति प्रदान करें। गणपति बप्पा मोरया।”

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया पर खास तस्वीर साझा करते हुए अपने फैंस को बधाई दी। इस तस्वीर में जेह के बनाए हुए गणपति मौजूद है। जिसके साथ करीना ने लिखा,'' मुझे याद है, बचपन में परिवार के गणपति हमेशा खास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे। अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

कुणाल खेमू और बिपाशा बासु का बप्पा प्रेम

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

कुणाल खेमू ने अपने परिवार संग गणपति बप्पा के दर्शन किए और तस्वीरें शेयर की।

View this post on Instagram

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

वहीं, बिपाशा बासु ने बेटी देवी का एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें नन्हीं देवी मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाती नजर आईं।

सोनू सूद ने की भव्य आरती

View this post on Instagram

A post shared by Filmipaps (@filmipaps09)

एक्टर सोनू सूद ने अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे कार से मूर्ति निकालते और आरती करते दिखे। उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का इको-फ्रेंडली गणपति

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने संगीत और बैंड-बाजे के साथ बप्पा का स्वागत किया। दोनों हर साल की तरह इस बार भी बायोडिग्रेडेबल मिट्टी की प्रतिमा लेकर आए। उनका बेटा लक्ष्य (गोला) भी इस बार पूरे उत्साह से अनुष्ठानों का हिस्सा बना।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का पारिवारिक उत्सव

View this post on Instagram

A post shared by Rajshri Marathi (@rajshrimarathi)

टीवी स्टार अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने भी अपने घर गणपति की स्थापना की। पूजा में दोनों की माताओं की मौजूदगी ने इस मौके को और भी खास बना दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने भी गणपति का स्वागत किया। वहीं, तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी धूमधाम से बप्पा को अपने घर लेकर आई।

अनन्या पांडे ने भी किया बप्पा का स्वागत

View this post on Instagram

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी की झलकियां शेयर करते हुए फैंस को बधाई दी। अनन्या ने खूबसूरत डेकोरेशन के बीच गणपति की आरती करते हुए तस्वीरें डाली, जिन्हें देखकर फैन्स ने भी ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे लगाए।

गणेश चतुर्थी बॉलीवुड का भी सबसे पसंदीदा त्योहार माना जाता है। सितारों के ये उत्सव मनाने के अंदाज फैंस को खूब भा रहे है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है।

Similar Posts