< Back
मनोरंजन
सैयारा पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची! रिलीज से पहले हटाए गए बोल्ड सीन और बदले डायलॉग
मनोरंजन

Saiyaara: 'सैयारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची! रिलीज से पहले हटाए गए बोल्ड सीन और बदले डायलॉग

Tanisha Jain
|
16 July 2025 9:36 PM IST

'सैयारा' को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने 10 सेकंड के बोल्ड सीन और आपत्तिजनक शब्द हटवाए

Saiyaara: मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी नजर आएगी, लेकिन इससे पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई है।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है, लेकिन इसके लिए मेकर्स को कुछ बदलाव करने पड़े। बोर्ड ने फिल्म से करीब 10 सेकंड के इंटिमेट और बोल्ड सीन हटाने या एडिट करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा चार जगहों पर इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाकर नए शब्द जोड़े गए है।


सेंसर बोर्ड ने यह भी कहा कि फिल्म के बाइक और स्कूटर वाले सीन में एक स्टैटिक डिस्क्लेमर जोड़ा जाए जिसमें हेलमेट पहनने की चेतावनी हो। इन सभी निर्देशों को मानने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट मिला है।

यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब सेंसर बोर्ड ने किसी फिल्म के रोमांटिक सीन पर कैंची चलाई है। इससे पहले हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' से भी भारत में रिलीज से पहले 33 सेकंड के सीन हटाए गए थे, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी।


‘सैयारा’ एक इमोशनल रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें यशराज फिल्म्स के नए टैलेंट अहान पांडे डेब्यू कर रहे है। फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी अनीत पड्डा। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो ‘आशिकी 2’, ‘मलंग’ और ‘आवारापन’ जैसी हिट फिल्में बना चुके है।

‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक पहले ही सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा चुका है। एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स भी काफी पॉजिटिव बताई जा रही है।अब देखना ये है कि क्या ये रोमांटिक फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब होती है या नहीं।

Similar Posts