< Back
मनोरंजन
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप, यहां से कमाते हैं करोड़ों रुपये...
मनोरंजन

Govinda Net Worth: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप, यहां से कमाते हैं करोड़ों रुपये...

Swadesh Writer
|
1 Oct 2024 7:08 PM IST

Govina Net Worth: अभिनेता गोविंदा काफी लंबे समय से फ़िल्मों से दूर हैं l

Govinda Net Worth: आज सुबह- सुबह बॉलीवुड ऐक्टर गोविंदा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया l खबर ऐसी आई कि सुबह अपने घर में रिवाल्वर साफ़ करते समय उनसे खुद पर ही गोली चल गई l गनीमत ये रही कि गोली उनके पैर में लगी l उन्हें तुरंत परिवारवालों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली निकाली और बताया कि अब वो पूरी तरह से खतरे से बाहर है l आज सुबह से ही पूरे सोशल मीडिया पर गोविंदा छाए हुए हैं l लोग उनसे जुड़े तमाम किससे देख रहें हैं l जानिए गोविंदा की आमदनी का क्या है सोर्स और कितनी है उनकी नेट वर्थ l

कितनी है गोविंदा की नेट वर्थ

बॉलीवुड के लोकप्रिय नेता गोविंदा भले ही आज फ़िल्मों में इतने ऐक्टिव ना हो लेकिन एक समय था जब चारों तरफ़ गोविंदा के ही गाने बजते थे l 90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड मे राज करते थे l उनकी फ़िल्में उनके गाने यहां तक कि उनके डांस करने का स्टाइल लोगों को काफी पसंद था l आज भी गोविंदा को बॉलीवुड का राजा बाबू कहा जाता है l भले ही बॉलीवुड में आज कई बड़े स्टार आ गए हों लेकिन गोविंदा का तोड़ अभी तक कोई नहीं है l वहीं इनकी नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास 151 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है l

क्या है कमाई का जरिया

वर्तमान में भले ही गोविंदा फ़िल्मों मे नज़र ना आते हो लेकिन उनके इनकम का सोर्स अभी तक बंद नहीं हुआ है l गोविंदा काफी सारे रिएलिटी शो में आपको जरूर नज़र आते होंगे l जहां से उन्हें अच्छे पैसे मिलते है l साथ ही उनके पास अमेरीका मे एक घर है जिसे उन्होंने रेंट पर दे रखा है l साथ ही मुंबई में उनके पास कई मकान है जिसे वो शूटिंग के लिए रेंट पर देते है l इससे भी उनकी अच्छी कमाई होती है l गोविंदा के पास खुद के दो फार्म हाउस है l जहां वो अक्सर छुट्टियां मनाने जाते हैं l

Similar Posts