< Back
मनोरंजन
संगीतकार श्रवण राठौड़ के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि
मनोरंजन

संगीतकार श्रवण राठौड़ के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि

स्वदेश डेस्क
|
23 April 2021 6:25 PM IST

मुंबई। मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ का गुरुवार रात निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे और मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर्स की लगातार कोशिश के बाद भी श्रवण को बचाया नहीं जा सका। श्रवण राठौड़ का निधन संगीत जगत की एक अपूरणीय क्षति हैं। उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है। वहीं मनोरंजन जगत की हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रंद्धाजलि दे रही हैं।

अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि -

अभिनेता अक्षय कुमार ने श्रवण राठौर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रंद्धाजलि दी है।अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-''म्यूजिक कंपोजर श्रवण जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। नदीम-श्रवण ने 90 के दौर और उसके बाद की कई फिल्मों के संगीत का जादू चलाया। इनमें से मेरे करियर की एक लीजेंडरी फिल्म धड़कन भी शामिल है। उनके परिवार के लिए गहरी सांत्वनाएं।'

ए आर रेहमान ने दी श्रद्धांजलि -

ए आर रहमान ने लिखा-' 'हमारी म्यूजिक कम्युनिटी और आपके फैंस आपको हमेशा मिस करेंगे श्रवण जी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, सम्मान और प्रार्थना।'

अन्य गायकों ने लिखा -

सिंगर अरमान मलिक ने लिखा-'रेस्ट इन पीस श्रवण राठौड़ सर, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप चले गए हैं। यह केवल एक महीने पहले की ही बात है जब मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स इवेंट में मैं आपके पास बैठा था। टूट गया हूं। उनके पूरे परिवार के लिए सांत्वनाएं।' श्रेया घोषाल ने ट्वीट कर लिखा- 'ये सुनकर शॉक्ड हूं कि श्रवण जी अब नहीं रहे। एक बेहद विनम्र इंसान और हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट कंम्पोज़रों में से एक। इस महामारी में एक बड़ा नुकसान। भगवान उनके परिवार को ताकत दें और उनकी आत्मा को शांति दें।' म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये झकझोर देने वाली खबर है। श्रवण राठौड़ अपने म्यूज़िक के जरिए हमारे बीच ज़िंदा रहेंगे। नदीन श्रवण जी के केवल पॉपुलर गाने ही नहीं है बल्कि उनका युग था।' इन सब के अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी, कुमार सानू, अशोक पंडित समेत मनोरंजन जगत की तमाम छोटी -बड़ी हस्तियां श्रवण राठौड़ के निधन पर सोशल मीडिया के जरिये श्रंद्धाजलि दे रही हैं।

Similar Posts