< Back
मनोरंजन
प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूलने पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताई नाराजगी
मनोरंजन

प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूलने पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताई नाराजगी

Swadesh Digital
|
4 May 2020 7:20 PM IST

मुंबई। देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब तबके के लोग हुए हैं, जो रोज की कमाई से अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। इन लोगों में ज्यादातर प्रवासी मजदूर शामिल हैं। हालांकि सरकार, कई संस्थाए और सेलिब्रिटी भी कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आये हैं। वहीं अब सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। ऐसे मजदूरों से ट्रेन में किराया वसूलने पर बॉलीवुड हस्तियों ने नाराजगी जताई है। अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने ट्रेन में किराया का पैसा विपक्ष द्वारा दिए जाने की खबर पर ट्वीट कर पूछा-'विपक्ष क्यों अदा करेगी पैसे? हमारी डोनेशंस और टैक्स का क्या हुआ?'

सोशल मीडिया पर ऋचा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्रेन में प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट कि- 'हम सभी को इस देश का नागरिक होने के कारण हमे इन प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का खर्चा उठाना चाहिए। इनके लिए ट्रेन सेवाएं बिलकुल मुफ्त होनी चाहिये।ये मजदूर पहले से ही बेघर और बेरोजगार है!'

अभिनेता सोनू सूद ने भी इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा-'मुझे ऐसा महसूस होता है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर बिलकुल मुफ्त पहुंचाना चाहिए। बल्कि उन्हें कुछ पैसे देने चाहिए जिससे कि वह घर जाने के लिए अपनी यात्रा के दौरान एक-दो दिन अपना गुजरा कर सकें। हर राज्य में इसके लिए मुफ्त ट्रेन और मुफ्त बस होनी चाहिए!'

फिल्मजगत के मशहूर शायर एवं गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया-'जब भारत सरकार और राज्य सरकार ने बेरोजगार, भूखे, बेघर, असहाय प्रवासी मजदूरों से रेल टिकट किराया वसूल ही लिया है तो ऐसे में मैं आग्रह करुंगा किसी जिम्मेदार एनजीओ से कि वह इसका खर्च उठाये। इसके लिए हम सभी दान करेंगे।

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे इस लॉकडाउन का यह तीसरा चरण है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 42000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इस महामारी से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Similar Posts