< Back
मनोरंजन
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल; अस्पताल में भर्ती- कहा “मैं हार नहीं मानूंगी”
मनोरंजन

Sana Maqbul: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल; अस्पताल में भर्ती- कहा “मैं हार नहीं मानूंगी”

Tanisha Jain
|
13 Jun 2025 5:27 PM IST

Sana Maqbul: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही है। कुछ दिनों पहले उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती नजर आ रही थी। अब एक इंटरव्यू में सना ने खुद अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दी है।

सना मकबूल ने बताया कि उन्हें ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है और अब यह बीमारी बढ़कर लिवर सिरोसिस बन गई है। सना के मुताबिक, उनकी इम्यून सिस्टम ने उनके लिवर पर हमला करना शुरू कर दिया है, जिससे उनकी हालत और खराब हो गई है।


एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है और डॉक्टर भी लिवर ट्रांसप्लांट से बचने की पूरी कोशिश कर रहे है। सना का कहना है कि, "मैं चाहती हूं कि मैं बिना ट्रांसप्लांट के ठीक हो जाऊं। ये आसान नहीं है लेकिन मैं इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं हूं।"

सना ने आगे बताया कि, "कुछ दिन मैं रोती हूं, कुछ दिन हंसती हूं लेकिन हर दिन मैं कोशिश करती हूं। ये हीलिंग का प्रोसेस है, और मैं इससे सीख रही हूं।"


आपको बता दें कि 8 जून को बकरीद के दिन सना अपनी फैमिली के साथ थी, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। उनकी दोस्त और डॉक्टर आशना कांचवाला ने उनकी हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बताया कि सना किसी गंभीर बीमारी से लड़ रही है और उन्हें दुआओं की जरूरत है।


इतना ही नहीं सना ने दुख जताते हुए कहा, "मैं काफी वक्त से इस बीमारी से जूझ रही हूं। ये अचानक नहीं हुआ है। अब ये पहले से कई ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए काम रोकना पड़ा। मैंने बहुत मेहनत की थी सफलता पाने के लिए, लेकिन अब जब सब कुछ ठीक हो रहा था, तब ये बीमारी आ गई। फिर भी मैं कोशिश कर रही हूं और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है।"

इस मुश्किल दौर में सना ने अपने फैंस से दुआओं और पॉजिटिव एनर्जी भेजने की अपील की है।

Similar Posts