< Back
मनोरंजन
Bigg Boss 18: इस सीजन में आयेगी सिद्धार्थ शुक्ला की याद, जानिये किस कंटेस्टेंट की होने जा रही एंट्री
मनोरंजन

Bigg Boss 18: Bigg Boss 18: इस सीजन में आयेगी सिद्धार्थ शुक्ला की याद, जानिये किस कंटेस्टेंट की होने जा रही एंट्री

Swadesh Writer
|
4 Oct 2024 9:57 PM IST

Bigg Boss 18: बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है जानिये इस बार किस कंटेस्टेंट के नाम की सबसे ज्यादा हो रहीं है चर्चा l

Bigg Boss 18: बिग बॉस के नए सीज़न की शुरुआत जल्द ही होने वाली है l हर कोई जानना चाहता है कि इस बार इस सीजन में कितने और कौन कंटेस्टेंट आयेंगे l हर बिग बॉस का फैन यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार कि सबसे महंगे कंटेस्टेंट कौन है l इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट ने कुछ कंटेस्टेंट को लेकर खुलासा किया है l जानिए कौन होगा सबसे महंगा कंटेस्टेंट और किसकी है सबसे ज्यादा डिमांड l

इस ऐक्टर की होगी शो में एंट्री

बिग बॉस में कंटेस्टेंट को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शोएब इब्राहिम ने बिग बॉस से बैकआउट कर लिया है l अब इस शो में नए कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है l अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक शो में शोएब की जगह ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति एक प्रेम कहानी’ से अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले विवियन डिसेना सलमान खान के ‘बिग बॉस’ में एंट्री करने वाले हैं l अभी तक ऐसी ख़बरें चल रहीं थीं कि शो की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट निया शर्मा थी लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि शो के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट विवियन डिसेना बन गए है l लेकिन बिग बॉस मेकर्स की तरफ़ से अभी तक उनके एंट्री का खुलासा नहीं किया गया है l

निया शर्मा को पैसे में छोड़ा पीछे

विवियन डिसेना को बिग बॉस के शो में लाना काफी मुश्किल काम था l लेकिन बाद में मेकर्स ने किसी तरीके से उन्हें मना लिया l अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रहीं है कि विवियन डिसेना ने पैसों के मामले में निया शर्मा को पीछे छोड़ दिया है l बिग बॉस शो के लिए जो जानकारी समाने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि विवियन को एक हफ्ते की 8 से 10 लाख रुपये फीस दी जा रही है l जबकि इस शो मे अभी तक सबसे ज्यादा रकम निया शर्मा को मिल रहीं है जो कि 5 लाख 40 हजार है l

Similar Posts