< Back
मनोरंजन
कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई रोक
मनोरंजन

Kunal kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई रोक

Swadesh Editor
|
28 March 2025 9:36 PM IST

Kunal Kamra Controversy: अपनी बयान की वजह से सुर्खियों में आए कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत मिली है l

Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। यह मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों से जुड़ा है। कामरा ने अपनी याचिका में दावा किया कि वे महाराष्ट्र की अदालत में अपील नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो रहा है। अदालत ने उन्हें स्थायी कानूनी उपाय अपनाने तक गिरफ्तारी से राहत दी है।

मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को कामरा को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। इससे पहले भी दो बार उन्हें बुलाया गया, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इस मामले में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के हालिया शो से शुरू हुआ, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे पर केंद्रित एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था। इसके बाद शिवसेना समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की। कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि वे तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के निवासी हैं और मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

इसके अलावा, शिवसेना विधायक मंगेश कुडलकर ने 24 मार्च को कुर्ला नेहरूनगर थाने में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। खार पुलिस ने युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 20 अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। फिलहाल, अदालत के आदेश के अनुसार कामरा को अस्थायी राहत मिली है, लेकिन उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

Similar Posts