< Back
मनोरंजन
Azaad Trailer

Azaad Trailer

मनोरंजन

Azaad Trailer: 'आजाद' ट्रेलर रिलीज, अमन ने 2:43 मिनट में जीता दिल, राशा की तलाश में लगे रहे दर्शक

Rashmi Dubey
|
6 Jan 2025 6:59 PM IST

Azaad Trailer: अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो दर्शकों को ब्रिटिश शासन के दौर में लेकर जाता है। फिल्म की कहानी उस समय के राजा-महाराजाओं के संघर्ष और उनके साम्राज्य पर आधारित है, जिससे 'लगान' की यादें ताजा हो सकती हैं।

ट्रेलर की शुरुआत एक काले घोड़े से होती है, जो फिल्म का अहम हिस्सा है। इस घोड़े का नाम 'आजाद' है और यह विक्रम सिंह का घोड़ा है, जो फिल्म की मुख्य धारा में है। अमन देवगन फिल्म में एक डकैत के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि राशा थडानी एक अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे अमन इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। अमन और राशा दोनों का अभिनय इस ट्रेलर में दर्शकों का ध्यान खींचता है।

अमन देवगन की एक्टिंग ने राशा थडानी को ट्रेलर में किया फीका

फिल्म 'आजाद' के ट्रेलर में अमन देवगन ने अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है, जहां वह अपने साथी आजाद के रूप में नजर आते हैं और अजय देवगन उनका मार्गदर्शन करते हैं। फिल्म में अमन और आजाद अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ बगावत करते हैं, और लोगों को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं। ट्रेलर में अमन का अभिनय बहुत प्रभावी रहा, जो उनके अभिनय डेब्यू के लिहाज से सराहनीय है। वहीं, राशा थडानी का स्क्रीन टाइम और डायलॉग्स काफी कम थे, जिससे दर्शक उन्हें ट्रेलर में ढूंढते रह गए। फिल्म को अभिषेक नय्यर और अभिषेक कपूर ने को-प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्टर्स में अभिषेक कपूर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, डायना पैंटी का फिल्म में कैमियो है और प्रोड्यूसर के तौर पर रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं।

फिल्म 'आजाद' के ट्रेलर पर दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन्स

फिल्म 'आजाद' के ट्रेलर को लेकर दर्शकों के अलग-अलग रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने अजय देवगन के किरदार को देखकर उनकी फिल्म 'RRR' के रोल की याद ताजा की, जबकि कुछ ने फिल्म को देखकर रोंगटे खड़े होने की बात कही। वहीं, एक यूजर ने यह भी लिखा कि फिल्म का चलना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसका मूड 90 के दशक की फिल्मों जैसा महसूस होता है। फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Similar Posts