< Back
मनोरंजन
An Action Hero में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, दिसम्बर में होगी रिलीज
मनोरंजन

An Action Hero में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, दिसम्बर में होगी रिलीज

स्वदेश डेस्क
|
22 April 2022 6:25 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो की छवि बना चुके आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'ऐन एक्शन हीरो' की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है। आयुष्मान खुराना पहली बार इस फिल्म के जरिये अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में जयदीप राजनेता के किरदार में दिखाई देंगे। वहीं आयुष्मान खुराना जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे।

फिल्म की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। वहीं मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू कर दी थी। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा लन्दन में हुई है। फिल्म की कहानी नीरज यादव ने लिखी है। टी सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही बनीं इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है । 'ऐन एक्शन हीरो' इसी साल 2 दिसंबर को रिलीज होगी।

Similar Posts