< Back
मनोरंजन
KAPS CAFE पर दोबारा हमला! कपिल शर्मा को गैंगस्टर की खुली धमकी
मनोरंजन

Kapil Sharma: KAP'S CAFE पर दोबारा हमला! कपिल शर्मा को गैंगस्टर की खुली धमकी

Tanisha Jain
|
7 Aug 2025 10:27 PM IST

कपिल शर्मा के KAP'S CAFE पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके कनाडा वाले कैफे KAP'S CAFE पर एक बार फिर गोलीबारी हुई है। ये हमला एक महीने में दूसरी बार हुआ है, जिससे उनके फैन्स और परिवार वाले काफी परेशान और डरे हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के एक गैंगस्टर ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता है। गोल्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि कपिल शर्मा को कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। साथ ही उसने चेतावनी दी है कि अगली कार्यवाही मुंबई में की जाएगी।

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है। कनाडा की पुलिस ने अभी तक इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अच्छी बात यह है कि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

इस फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कैफे के बाहर गोलियां चलाता नजर आ रहा है। इससे पहले भी 10 जुलाई को इसी कैफे पर हमला हुआ था। उस वक्त हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। उसने कहा था कि कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।

बात करें कपिल शर्मा के काम की तो वो इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आने वाले अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की शूटिंग में भी व्यस्त है।

क्या है KAP’S CAFE?

View this post on Instagram

A post shared by Kap’s Cafe (@thekapscafe_)

कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले ही कनाडा के सरे शहर में अपना कैफे खोला था। यह कैफे अपनी लग्जरी सजावट और खूबसूरत इंटीरियर के लिए जाना जाता है। मगर बार-बार हो रही इन घटनाओं के चलते अब कैफे की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Similar Posts