< Back
मनोरंजन
मीम्स से हंसाने वाले आर्टिस्ट कृष्णा का निधन, पीएम मोदी और अक्षय कुमार भी थे उनके फैन
मनोरंजन

Atheist Krishna: मीम्स से हंसाने वाले आर्टिस्ट कृष्णा का निधन, पीएम मोदी और अक्षय कुमार भी थे उनके फैन

Tanisha Jain
|
23 July 2025 4:52 PM IST

मशहूर यूट्यूबर एथीस्ट कृष्णा का निधन, पीएम मोदी और अक्षय कुमार भी थे फैन

Atheist Krishna: हैदराबाद के लोकप्रिय इंटरनेट आर्टिस्ट और मीम क्रिएटर कृष्णा का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर @Atheist_Krishna नाम से मशहूर कृष्णा अपनी फोटोशॉप कला और मजेदार मीम्स के लिए जाने जाते थे। उनका निधन निमोनिया की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और उन्हें ऑपरेशन की जरूरत थी। बुधवार सुबह 4:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

कृष्णा के एक दोस्त ने बताया कि 10 जुलाई को कृष्णा ने उन्हें मैसेज कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें निमोनिया हो गया है और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने यहां तक कहा था, "अगर मैं इससे बच गया तो यह एक चमत्कार होगा।"

कृष्णा की लोकप्रियता सिर्फ आम लोगों में ही नहीं थी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता अक्षय कुमार भी उनके फैन थे। अक्षय कुमार ने एक वीडियो में कहा था कि उन्होंने कृष्णा का एक मीम पीएम मोदी को दिखाया और वह उस पर हंस पड़े। अक्षय ने कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा था कि वह हंसी फैलाने का काम कर रहे है और यह बहुत अनमोल है।

कृष्णा सिर्फ मीम्स नहीं बनाते थे, बल्कि वह पुरानी और धुंधली तस्वीरों को एडिट करके उन्हें नया जीवन देते थे। कृष्णा के निधन की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी कला को याद किया। एक यूजर ने लिखा, “कृष्णा जैसे लोग बहुत कम होते है। उन्होंने दिखाया कि कला से कैसे दिलों को छुआ जा सकता है।”

Similar Posts