< Back
मनोरंजन
कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस देख भड़की अनुराधा पौडवाल, बोली - ये बकवास बंद करो
मनोरंजन

Anuradha Paudwal: कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस देख भड़की अनुराधा पौडवाल, बोली - ये बकवास बंद करो

Tanisha Jain
|
23 July 2025 3:50 PM IST

अनुराधा पौडवाल ने कांवड़ यात्रा में डीजे पर अश्लील डांस पर जताई नाराजगी, लिखा - ये बकवास बंद करो

Anuradha Paudwal: सावन के महीने में पूरे देश में कांवड़ यात्रा जोरों पर चल रही है। शिव भक्त बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ लेकर यात्रा कर रहे है। लेकिन इस पवित्र यात्रा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो लड़कियां एक ट्रक पर अश्लील डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे है।

अब इस वायरल वीडियो पर मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,"ये बकवास बंद करो प्लीज।" उनका यह कमेंट वायरल हो गया है और लोग उनके रिएक्शन की सराहना कर रहे है।


बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है, जिसमें भारी संख्या में कांवड़िए दिखाई दे रहे है। एक ट्रक पर साउंड सिस्टम लगा है और उसके ऊपर दो लड़कियां डांस कर रही है। डांस के स्टेप्स को अश्लील और अनुचित बताया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने नाराजगी जताई है। कुछ लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक और पवित्र यात्रा है और उसमें इस तरह की अश्लीलता बिल्कुल स्वीकार नहीं की जा सकती।


अनुराधा पौडवाल, जो भक्ति गीतों और बॉलीवुड संगीत की जानी-मानी गायिका है, ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांवड़ यात्रा में इस तरह के डांस का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने इसे 'नॉनसेंस' करार दिया और अपील की कि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहनी चाहिए।

Similar Posts