< Back
मनोरंजन
सैयारा की दमदार ओपनिंग पर अनन्या पांडे हुई भावुक, अहान के लिए लिखा इमोशनल नोट
मनोरंजन

Ananya Pandey: 'सैयारा' की दमदार ओपनिंग पर अनन्या पांडे हुई भावुक, अहान के लिए लिखा इमोशनल नोट

Tanisha Jain
|
19 July 2025 10:03 PM IST

अनन्या पांडे ने भाई अहान की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता पर पोस्ट कर जताई खुशी

Ananya Pandey: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई और पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर गई। फिल्म की सक्सेस से न सिर्फ फैन्स बल्कि उनके परिवार वाले भी बेहद खुश है। खासकर उनकी कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अहान के लिए अपना प्यार जाहिर किया।


अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे उन्हें गले लगाती नजर आ रही है और पीछे 'सैयारा' का पोस्टर दिख रहा है। एक और तस्वीर में अनन्या के माथे पर ‘अहान पांडे फैन क्लब’ का स्टिकर भी देखा जा सकता है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, एक सितारा आया है, “मेरा सैयारा अहान’’


इतना ही नहीं बल्कि अनन्या ने स्टोरी में भी लिखा, “मेरे भाई, तुम मैजिक हो... दादी को तुम पर बहुत गर्व होता।”

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा व अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है। 'सैयारा' के जरिए न सिर्फ अहान पांडे, बल्कि अनीता पड्डा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म की कहानी रोहन शंकर और संकल्प सदाना ने लिखी है।


करीब 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग ने सभी को चौंका दिया है। यह कोविड के बाद YRF की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन गई है, जिससे यह साफ है कि दर्शकों को नए चेहरों की यह रोमांटिक कहानी खूब पसंद आ रही है।

इस धमाकेदार शुरुआत से अब देखना होगा कि 'सैयारा' आने वाले दिनों में और कितनी ऊंची उड़ान भरती है।

Similar Posts