< Back
मनोरंजन
बालिका वधु की आनंदी ने फिल्मी अंदाज में की सगाई; सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, लिखा- जिंदगी की सबसे आसान…
मनोरंजन

Avika Gour: बालिका वधु की आनंदी ने फिल्मी अंदाज में की सगाई; सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, लिखा- जिंदगी की सबसे आसान…

Tanisha Jain
|
11 Jun 2025 8:02 PM IST

Avika Gour: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर, जिन्हें ‘बालिका वधु’ की आनंदी के रूप में हर घर में पहचान मिली, अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर चुकी है। अविका ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी है।

इमोशनल पोस्ट में अनाउंस की सगाई

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

बुधवार को अविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की और एक प्यारा सा नोट लिखा “उसने पूछा… मैं मुस्कुराई, फिर रोई और फिर जिंदगी की सबसे आसान ‘हां’ कह दी।”

उन्होंने बताया कि ये पल उनके लिए किसी फिल्मी सीन जैसा था जिसमें म्यूजिक, स्लो मोशन, आंसू और ढेर सारी खुशी थी।

5 साल से थे रिलेशनशिप में


अविका और मिलिंद पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2020 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। सोशल मीडिया पर भी वे अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है।

मिलिंद चंदवानी कौन है?

मिलिंद चंदवानी एक बिजनेसमैन और सोशल वर्कर है। वे हैदराबाद के रहने वाले है और खुद का एक NGO चलाते है। मिलिंद 2019 में एमटीवी रोडीज रियल हीरोज में कंटेस्टेंट भी रह चुके है। उन्होंने इंफोसिस में इंजीनियर के रूप में काम किया है।

एक साथ रियलिटी शो में भी आएंगे नजर


सगाई की खबर के साथ-साथ यह भी सामने आया है कि अविका और मिलिंद जल्द ही एक रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में भी नजर आएंगे।

फैंस दे रहे है बधाई

अविका और मिलिंद की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस दोनों को नए जीवन की शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है। अब देखना होगा कि जल्द ही शादी की खबर कब सामने आती है।

Similar Posts