< Back
मनोरंजन
Gadar 2 की रिलीज से पहले मेकर्स पर भड़की सकीना, लगाएं गंभीर आरोप
मनोरंजन

Gadar 2 की रिलीज से पहले मेकर्स पर भड़की 'सकीना', लगाएं गंभीर आरोप

Swadesh Web
|
1 July 2023 6:57 PM IST

फिल्म ''गदर 2'' 11 अगस्त को रिलीज होगी

मुंबई/वेबडेस्क। दो दशक पहले सुपरहिट हुई फिल्म ''गदर: एक प्रेम कथा'' के सीक्वल की इस समय खूब चर्चा हो रही है। ''गदर 2'' के मौके पर दर्शक 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखेंगे।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ''गदर 2'' का गाना ''उड़ जा काले कावां'' दर्शकों को खूब पसंद आया। फिलहाल फिल्म ''गदर 2'' एक अलग वजह से चर्चा में है। फिल्म में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमीषा ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अमीषा लिखती हैं कि निर्देशक अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का पूरा प्रोडक्शन संभाला लेकिन टीम ने आज तक मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कपड़े डिजाइन करने वाले स्टाफ तक अनगिनत लोगों को उनकी सैलरी नहीं दी है।

अमीषा दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, ''इन सभी लोगों को न सिर्फ सैलरी बल्कि अक्सर शूटिंग के दौरान होने वाले खर्च और प्लेन टिकट का भी भुगतान नहीं किया गया। शूटिंग पर कहीं जाने के लिए कोई कार नहीं थी, इसलिए कलाकार और क्रू सदस्य अक्सर फंस जाते थे। लेकिन इन सभी समस्याओं का समाधान जी स्टूडियोज ने कर दिया। सभी कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष को विशेष धन्यवाद।” इस बीच फिल्म ''गदर 2'' 11 अगस्त को रिलीज होगी और दर्शक इस ''गदर 2'' के लिए भी पहले पार्ट की तरह ही उत्साहित हैं। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।

Similar Posts