< Back
मनोरंजन
तलाक की अफवाहों के बीच बोली गोविंदा की पत्नी सुनीता, मेरी तरह उन्हें कोई प्यार नहीं कर सकता
मनोरंजन

Govinda-Sunita Divorce: तलाक की अफवाहों के बीच बोली गोविंदा की पत्नी सुनीता, "मेरी तरह उन्हें कोई प्यार नहीं कर सकता"

Tanisha Jain
|
23 Aug 2025 5:34 PM IST

Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में खबरें आई कि सुनीता ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। इन अफवाहों ने फैंस को चौंका दिया। हालांकि, इन चर्चाओं के बीच सुनीता ने अपने दिल की बातें शेयर कीं और गोविंदा से खास अपील भी की।

सुनीता का इमोशनल बयान

View this post on Instagram

A post shared by Ssunita (@officialsunitaahuja)

एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा,"गोविंदा को जितना मैं जानती हूं, उतना कोई नहीं जान पाएगा। मेरी तरह उन्हें कोई प्यार नहीं कर सकता और न ही कोई उन्हें इतना समझ सकता है।"

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें 90 के दशक वाले सुपरस्टार गोविंदा की याद आती है। सुनीता ने मजाकिया अंदाज में अपील भी की, "पुराना गोविंदा, वापस आ जा यार... मेरा ची ची, तू वापस आ जा मेरे पास।"

मैनेजर ने किया तलाक की खबरों का खंडन

View this post on Instagram

A post shared by Ssunita (@officialsunitaahuja)

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक की अर्जी दी है और दोनों कोर्ट काउंसलिंग में जा रहे है। लेकिन जब अमर उजाला ने इस बारे में गोविंदा के मैनेजर से बात की, तो उन्होंने सभी खबरों को निराधार बताया।

एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इन अफवाहों के बीच गोविंदा पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। ऑल-व्हाइट लुक और क्लीनशेव स्टाइल में एक्टर का बदला हुआ अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस कह रहे है कि उनकी पर्सनल लाइफ की खबरों का असर उनके लुक और पर्सनैलिटी पर बिल्कुल नहीं दिख रहा।

गोविंदा और सुनीता की जोड़ी


गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे है, एक बेटा और एक बेटी। लंबे समय से यह कपल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में गिना जाता है।

Similar Posts