< Back
मनोरंजन
हर सैनिक के पीछे एक मां होती है जिसकी रीढ़ की हड्डी…
मनोरंजन

Alia Bhatt On Operation Sindoor: हर सैनिक के पीछे एक मां होती है जिसकी रीढ़ की हड्डी…

Tanisha Jain
|
13 May 2025 6:42 PM IST

आलिया आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म या पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती है। लेकिन आज उन्होंने बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर एक भावुक पोस्ट साझा किया

Alia Bhatt On Operation Sindoor: बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर सबका ध्यान खींचा है। आमतौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपनी फिल्म या पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती है। लेकिन आज उन्होंने बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, मदर्स डे और देश के जवानों के बलिदान को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की है।

मदर्स डे से जोड़ा देश का दर्द

मदर्स डे के मौके पर पोस्ट की गई इस लंबी और इमोशनल पोस्ट में आलिया ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और जवानों के बलिदान की बात की। उन्होंने लिखा कि बीते कुछ दिन जैसे वक्त ठहर गया हो, हर न्यूज़ नोटिफिकेशन, हर खाने की टेबल पर एक ही चर्चा कि कहीं दूर हमारे सैनिक जाग रहे हैं, पहाड़ों में, मुश्किलों के बीच, हमारी नींद की हिफाज़त करते हुए।

“ये सिर्फ बहादुरी नहीं, बलिदान है” – आलिया भट्ट

आलिया ने अपने पोस्ट में उस गहराई से लिखा जो आमतौर पर फिल्मों में ही देखने को मिलती है। उन्होंने लिखा, “जब हम घरों में चैन से सोते हैं, तब वो जवान चाहे महिला हों या पुरुष नींद और आराम को छोड़कर चौकसी में लगे होते हैं। यह केवल बहादुरी नहीं, बलिदान है।”


हीरोज को जन्म देने वाली माताओं को सलाम

राज़ी जैसी देशभक्ति फिल्म में भारतीय जासूस का किरदार निभा चुकी आलिया ने मदर्स डे से जुड़ी एक गहरी बात कही “जब देश की हर मां को उनके बच्चे फूल दे रहे थे, तब कहीं कुछ माँ ऐसी थी, जिनकी औलादें देश के लिए बलिदान दे चुकी थी। उन माताओं की रीढ़ की हड्डी लोहे की बनी है। जिनके बच्चे लौटकर घर नहीं आ रहे।”

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


जय हिंद – हम साथ है

पोस्ट के अंत में आलिया ने लिखा “उन जवानों की आत्मा अमर है, जो लौटकर नहीं आए। उनकी माताओं को, उनके परिवारों को ताकत मिले। आज रात और हर रात हम उम्मीद करेंगे कि तनाव कम हो, और अमन लौट आए।”

Similar Posts