< Back
मनोरंजन
घर के अंदर तस्वीरें लेने पर मीडिया पर भड़की आलिया, जानिए गुस्से में क्या कहा
Lucknow
मनोरंजन

Alia Bhatt: घर के अंदर तस्वीरें लेने पर मीडिया पर भड़की आलिया, जानिए गुस्से में क्या कहा

Swadesh Writer
|
7 Sept 2024 6:41 PM IST

Alia Bhatt: आलिया भट्ट की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो पैपराज़ी पर भड़कतीं हुई नज़र आई है l जानिए क्या है पूरा मामला l

Alia Bhatt: आलिया भट्ट की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो पैपराज़ी की हरकतों से काफी नाराज दिखाई दे रही है l आलिया भट्ट की ऐसी बहुत कम ही वीडियो है जिसमें वो गुस्सा करती हुई नज़र आती है l अब ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है l जिसमें वो नाराज दिख रहीं है l जानिए क्या है एक्ट्रेस के नाराज होने की वजह l

आलिया भट्ट ने गुस्से में क्या कहा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा कि एक्ट्रेस अपनी करोड़ों की गाड़ी से बाहर निकलती है, उस दौरान एक्ट्रेस ओवसाइज्ड व्हाइट शर्ट औप पैंट पहने हुए नज़र आती है l तभी पैपराज़ी उनका पीछा शुरू कर देते है और वीडियो बनाते है l जिनको टोकते हुए एक्ट्रेस उन्हें रोकती है l एक्ट्रेस कहती है कि इतने अंदर नहीं आ सकते आप l क्या कर रहे हो, प्राइवेट बिल्डिंग है l ये एक प्राइवेट बिल्डिंग है l इतने अंदर तक आप नहीं आ सकते हैं l

तस्वीरें लेने पर क्या बोली एक्ट्रेस

पैपराज़ी पर आए दिन कोई ना कोई ऐक्टर या एक्ट्रेस भड़कते रहते है l इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि आलिया भट्ट मीडिया पर गुस्सा हो गई l इससे पहले साल 2023 में आलिया भट्ट ने पैपराज़ी की हरकतों को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट तक किया था l दरअसल उस वक़्त पैपराज़ी ने उनके घर के अंदर की तस्वीरें लेने शुरू कर दी थी l तब पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा था कि क्या ये मज़ाक है? उन्होनें बताया कि मैं अपने घर पर थी तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है l जब मैंने मुड़कर देखा तो पता चला कि दो पुरुष मेरे पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर हैं और मेरी ओर कैमरा किए हुए हैं l एक्ट्रेस ने कहा कि ये सीधे सीधे प्राइवेसी का उल्लंघन है l उन्होंने तब कहा था कि एक लाइन होती है, जिसे किसी को क्रॉस नहीं करना चाहिए l और इन लोगों ने सभी लाइने क्रॉस कर दी है l

Similar Posts