< Back
मनोरंजन
फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल में नजर आएंगी सारा अली खान, अक्षय ने पूरी की शूटिंग
मनोरंजन

फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल में नजर आएंगी सारा अली खान, अक्षय ने पूरी की शूटिंग

स्वदेश डेस्क
|
27 March 2021 6:25 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे व्यस्तम हीरो में से एक अक्षय कुमार ने आज अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग पूरी कर ली हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी। इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म से अपने नए लुक को भी फैंस के साथ साझा किया है।

फिल्म के इस नए लुक में अक्षय एक जादूगर के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग की हैट लगाई हुई है और उनके हाथ में ताश की एक पत्ती है। इसके साथ ही इस नए लुक में अक्षय मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही अतरंगी रे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें अक्षय के साथ बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म में सारा डबल रोल में है और वह फिल्म में अक्षय और धनुष दोनों के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।

Similar Posts