< Back
मनोरंजन
अजय देवगन और विक्की कौशल ने पूरी की वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स की शूटिंग
मनोरंजन

अजय देवगन और विक्की कौशल ने पूरी की वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स की शूटिंग

स्वदेश डेस्क
|
18 Sept 2021 2:17 PM IST

मुंबई। डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो इनटू वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स में जल्द ही फिल्म अभिनेता अजय देवगन और विक्की कौशल नजर आएंगे। हालांकि, शो में अजय देवगन की होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब यह खबर सामने आई है कि शो में बेयर ग्रिल्स के साथ अजय देवगन के अलावा विक्की कौशल भी नजर आएंगे।

शो की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है और इसकी जानकारी खुद बेयर ग्रिल्स ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है। बेयर ग्रिल्स ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि-'इंटू द वाइल्ड के अन्य दो एपिसोड्स विक्की और अजय के साथ पूरे हुए। ये सुरक्षित था, इंडियन एक्शन पूरा हुआ...अब घर को रवाना...।'

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो की शूटिंग मालदीव में हुई है। दोनों अभिनेता शो में खतरों से खेलते नजर आएंगे। फैंस फैंस अजय देवगन और विक्की कौशल को इस शो में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बेयर ग्रिल्स के शो में अभिनेता रजनीकांत और अक्षय कुमार भी नजर आ चुके हैं। वहीं अब शो में अजय देवगन और विक्की कौशल को देखना हर किसी के लिए दिलचस्प होगा।

Similar Posts