< Back
मनोरंजन
ओटीटी पर आई अजय देवगन की ‘रेड 2’, जानिए कहां और कैसे देख सकते है?
मनोरंजन

Raid 2 Ott Release: ओटीटी पर आई अजय देवगन की ‘रेड 2’, जानिए कहां और कैसे देख सकते है?

Tanisha Jain
|
26 Jun 2025 5:09 PM IST

अमय पटनायक की वापसी एक नए मिशन के साथ; अजय देवगन की 'रेड 2' अब नेटफ्लिक्स पर

Raid 2 Ott Release: अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड 2’ अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है। यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। शानदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और दमदार परफॉर्मेस की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। अब यह फिल्म 26 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

ओटीटी पर कब और कहां देख सकते है ‘रेड 2’?


‘रेड 2’ को अब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि 26 जून से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स ने पोस्ट में लिखा, “अमय पटनायक लौटे हैं एक नए केस और अपनी उसी पुरानी तेजी के साथ।”

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म में अजय देवगन फिर से ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में है। इस बार उनका सामना होता है एक लोकल पावरफुल नेता दादा भाई से, जिसका किरदार निभाया है रितेश देशमुख ने।


कहानी तब मोड़ लेती है जब अमय को दादा भाई पर शक होता है और वह उसके घर और दफ्तर पर रेड मारने का फैसला करता है। फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में नजर आते है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म भ्रष्टाचार और ईमानदारी के बीच की लड़ाई को एक दिलचस्प अंदाज में पेश करती है।

बॉक्स ऑफिस पर रही ब्लॉकबस्टर

‘रेड 2’ ने भारत में 178.08 करोड़ और दुनियाभर में 243.06 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया। महज 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके जबरदस्त मुनाफा कमाया।

Similar Posts