< Back
मनोरंजन
अजय देवगन रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस वेबसीरीज से करेंगे डेब्यू, फैंस एक्साइटेड
मनोरंजन

अजय देवगन 'रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस' वेबसीरीज से करेंगे डेब्यू, फैंस एक्साइटेड

स्वदेश डेस्क
|
20 April 2021 4:24 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड सुपस्टार अजय देवगन अब जल्द ही वेबसीरीज 'रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसकी घोषणा खुद 'सिंघम' स्टार अजय देवगन ने ट्विटर पर इस सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर कर दी है।

अजय देवगन की इस अनाउंसमेंट के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। गौरतलब है अजय देवगन की यह अपकमिंग वेब सीरीज 'रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस' क्राइम थ्रिलर पर आधारित है, जिसमें कि एक पुलिसवाला आखिर तक आते-आते एक साइको क्रिमिनल बन जाता है। अजय देवगन अपनी इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह वेब सीरीज हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा की हिट टीवी सीरीज 'लूथर' का हिंदी रीमेक है।अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस' बीबीसी और अप्लाउज एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेगा। यह वेब सीरीज इसी साल डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं इस सीरीज के अलावा भी अजय देवगन के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट हैं। अजय देवगन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें मैदान , आरआरआर, मेडे, सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी शामिल हैं।

Similar Posts