< Back
मनोरंजन
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब और नहीं!
मनोरंजन

Aishwarya Sharma: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब और नहीं!

Tanisha Jain
|
26 Jun 2025 6:24 PM IST

तलाक की अफवाहों पर ऐश्वर्या शर्मा का करारा जवाब, पोस्ट शेयर कर चुप्पी तोड़ी और रखी अपनी बात।

Aishwarya Sharma: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में है। लेकिन अब इन खबरों पर खुद ऐश्वर्या शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है।


ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,"मैं काफी समय से चुप हूं, लेकिन मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो। मैं अपनी शांति की रक्षा कर रही थी।"

उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने किसी मीडिया को कोई इंटरव्यू, क्लिप या बयान नहीं दिया है। उनके नाम से जो भी खबरें फैलाई जा रही है, वो झूठ और बेबुनियाद है।


ऐश्वर्या ने अपनी पोस्ट में लिखा,"अगर किसी के पास कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो है, तो दिखाएं। नहीं है, तो मेरे नाम से झूठ फैलाना बंद करें। मेरी जिंदगी तुम्हारा कंटेंट नहीं है और मेरी चुप्पी तुम्हारी मंजूरी नहीं है।"

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने साल 2021 में शादी कर ली। दोनों को आखिरी बार साथ में ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया था, जहां उनके बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिली थी।


फिलहाल ऐश्वर्या ने तलाक की बात को स्पष्ट रूप से नकार दिया है और कहा है कि जो भी खबरें फैलाई जा रही है, वे गलत और अफवाह है।

Similar Posts