< Back
मनोरंजन
‘रांझणा’ का एआई क्लाइमैक्स वायरल; एआई एंडिंग ने मचाया बवाल;  डायरेक्टर ने जताई नाराजगी
मनोरंजन

Raanjhanaa: ‘रांझणा’ का एआई क्लाइमैक्स वायरल; एआई एंडिंग ने मचाया बवाल; डायरेक्टर ने जताई नाराजगी

Tanisha Jain
|
2 Aug 2025 7:42 PM IST

‘रांझणा’ की एआई एंडिंग पर बवाल: कुंदन जिंदा देख फैंस खुश, डायरेक्टर आनंद एल राय ने जताई कड़ी आपत्ति

Raanjhanaa: साउथ स्टार धनुष और सोनम कपूर की फिल्म ‘रांझणा’ को दोबारा थिएटर में रिलीज किया गया है। लेकिन इस बार फिल्म का अंत बदल दिया गया। 12 साल पहले आई इस फिल्म में जहां कुंदन (धनुष) की मौत हो जाती थी, वहीं एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बदली गई एंडिंग में कुंदन बच जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि नई एंडिंग में कुंदन अस्पताल में आंखें खोलता है और खड़ा हो जाता है। उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (जीशान अयूब) खुश नजर आते है। इसके बाद बनारस की गलियों में बड़ा और छोटा कुंदन दिखाई देते है। थिएटर में बैठे दर्शक इस हैप्पी एंडिंग पर सीटी बजाते और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाते नजर आए।


फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय इस बदलाव से बेहद नाराज है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,“‘रांझणा’ हमारे लिए कभी सिर्फ एक फिल्म नहीं थी। यह इंसानी हाथों से बनी भावनाओं की कहानी थी। जो अभी दिखाया जा रहा है, वह ट्रिब्यूट नहीं बल्कि फिल्म की आत्मा की हाइजैकिंग है।”

राय ने कहा कि यह बदलाव बिना उनकी सहमति के किया गया है, जिससे वह बहुत आहत है। नई एंडिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी बंटी हुई नजर आई। एक यूजर ने लिखा, “रांझणा का क्लाइमैक्स बदलना गलत है, लेकिन हैप्पी एंडिंग देखकर मन को सुकून मिला।” वहीं, दूसरे यूजर का कहना था कि “उन्होंने कुंदन को नहीं, फिल्म की आत्मा को मार डाला है।” एक और यूजर ने लिखा, “आर्ट को कोड से नहीं सुधारा जाता। यह महसूस करने और बहस करने की चीज है, न कि बदल देने की।”

फिल्म में बदलाव करने वाली इरोज मीडिया ग्रुप के सीईओ प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि यह उनकी कंपनी की क्रिएटिव और कमर्शियल विजन का हिस्सा है। उनका मानना है कि अगर किसी बदलाव से दर्शकों को ज्यादा खुशी मिल सकती है, तो इसे अपनाना चाहिए।

‘रांझणा’ की एआई एंडिंग पर जहां कुछ दर्शक खुश है, वहीं डायरेक्टर आनंद एल राय और कई सिनेप्रेमी इसे फिल्म की आत्मा से छेड़छाड़ मान रहे है।

Similar Posts