< Back
मनोरंजन
सलमान के शो में एआई का धमाका! बिग बॉस 19 में पहली बार एंट्री करेगा रोबोट कंटेस्टेंट हबूबू
मनोरंजन

Bigg Boss: सलमान के शो में एआई का धमाका! 'बिग बॉस 19' में पहली बार एंट्री करेगा रोबोट कंटेस्टेंट 'हबूबू'

Swadesh Editor
|
1 July 2025 8:24 PM IST

Bigg Boss: बिग बॉस 19 में इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है l

Bigg Boss: टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से भरपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर साल कुछ नया लेकर आता है, लेकिन इस बार जो होने वाला है, वह पहले कभी नहीं हुआ। 'बिग बॉस 19' में पहली बार एक एआई रोबोट कंटेस्टेंट की एंट्री हो सकती है। बता दें कि इस बार सलमान खान के इस शो में ‘हबूबू’ नाम की एक इंटरैक्टिव रोबोट डॉल भी घर के अंदर नजर आएगी।

हबूबू क्या है

‘हबूबू’ यूएई की पहली अमीराती एआई डॉल है, जो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है। इसे पॉप मार्ट की चर्चित सनसनी ‘लाबूबू’ की जगह पर डिजाइन किया गया है। इसकी खासियत ये है कि ये इंसानों की तरह इमोशन्स को समझ सकती है, बातें कर सकती है, और सात से ज्यादा भाषाएं बोल सकती है जिनमें हिंदी भी शामिल है।

माना जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' में हबूबू की एंट्री शो को एक नया मोड़ देगी। यह डॉल न सिर्फ बातचीत में माहिर है बल्कि खाना बनाना और घर की सफाई जैसे काम भी कर सकती है। उसकी आवाज़ में नटखटपन, क्लास और क्यूटनेस का तड़का भी है, जिससे वह बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच एक अलग ही माहौल बना सकती है।

सूत्रों के मुताबिक हबूबू की उम्र 16 साल मानी गई है और इसका रोल शो में काफी अहम हो सकता है। मेकर्स इस डॉल के जरिए शो में नया ट्विस्ट और टेक्नोलॉजी का तड़का लाना चाहते हैं, जिससे दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले। हालांकि अब तक कलर्स टीवी या शो के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अगर हबूबू की एंट्री होती है, तो ये 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार होगा जब इंसानों के साथ एक एआई रोबोट भी इस गेम का हिस्सा बनेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंसानी इमोशन्स और मशीन की समझ के बीच क्या तालमेल बनता है। क्या हबूबू लोगों की चहेती बनेगी या शो में बवाल मचाएगी – इसका जवाब तो अगस्त में शो शुरू होने के बाद ही मिलेगा।

Similar Posts