< Back
मनोरंजन
अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, 18 दिन में 300 करोड़ क्लब में एंट्री
मनोरंजन

Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, 18 दिन में 300 करोड़ क्लब में एंट्री

Tanisha Jain
|
4 Aug 2025 6:09 PM IST

अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, 17 दिन में 300 करोड़ क्लब में शामिल, वर्ल्डवाइड 478 करोड़ पार

Saiyaara Box Office: मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज के 17 दिन बाद भी इस फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 478 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।


फिल्म के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने डेब्यू के साथ ही इतिहास रच दिया है। दोनो ऐसे नए सितारे बन गए है जिनकी पहली ही फिल्म ने 300 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही अहान और अनीत ने आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे स्टार्स की डेब्यू फिल्मों के कलेक्शन के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है।


फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले हफ्ते में इसने 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते इसका कलेक्शन 107.75 करोड़ रुपये रहा। 17वें दिन फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 7.57 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन 299.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और 18 वे दिन फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 478.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।


फैंस को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

हाल ही में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के बावजूद ‘सैयारा’ दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। जहां ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने तीन दिन में सिर्फ 22.56 करोड़ कमाए, वहीं ‘धड़क 2’ का कलेक्शन मात्र 10.34 करोड़ तक सिमट गया।


‘सैयारा’ एक इमोशनल लव स्टोरी है। फिल्म में अहान पांडे ने म्यूजिशियन कृष का किरदार निभाया है, जबकि अनीत पड्डा वाणी के रोल में नजर आई है। वाणी अल्ज़ाइमर नाम की बीमारी से जूझती है और धीरे-धीरे सबकुछ भूलने लगती है। यही दर्द और प्यार से भरी कहानी दर्शकों के दिलों को छू रही है।

फिल्म का संगीत भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है और यही कारण है कि ‘सैयारा’ का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।

Similar Posts