< Back
मनोरंजन
अहान-अनीत ने ‘सैयारा’ की सक्सेस पार्टी में जमाया रंग, मोहित सूरी ने काटा केक; वीडियो वायरल
मनोरंजन

Saiyaara Success Party: अहान-अनीत ने ‘सैयारा’ की सक्सेस पार्टी में जमाया रंग, मोहित सूरी ने काटा केक; वीडियो वायरल

Tanisha Jain
|
10 Aug 2025 10:05 PM IST

Saiyaara Success Party: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 300 करोड़ और दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। लगातार शानदार कमाई के बाद मेकर्स ने मुंबई में 9 अगस्त को फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

पार्टी में फिल्म के लीड स्टार अहान और अनीत के साथ डायरेक्टर मोहित सूरी और पूरी टीम मौजूद रही। सोशल मीडिया पर पार्टी के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें मोहित सूरी केक काटते नजर आ रहे है, जबकि अहान और अनीत फैंस से मिलते और मस्ती करते दिख रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

एक वीडियो में अहान, अनीत के कान में कुछ कहते हुए और उनके सिर पर किस करते नजर आए। वहीं, दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है। पार्टी में ‘सैयारा’ टीम ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘अर्जन वैली’ पर जमकर डांस भी किया।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

पार्टी से पहले भी अहान और अनीत को एक साथ कार में घूमते और फैंस के साथ पोज देते देखा गया था। फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ कमा लिए थे और अब तक के कलेक्शन के साथ यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Similar Posts