< Back
मनोरंजन
सैयारा की सफलता के अब ओटीटी पर दिखेगा अनीत पड्डा का दम, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
मनोरंजन

Aneet Padda: सैयारा की सफलता के अब ओटीटी पर दिखेगा अनीत पड्डा का दम, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

Tanisha Jain
|
27 July 2025 9:24 PM IST

'सैयारा' के बाद अब ओटीटी पर नजर आएंगी अनीत पड्डा, नई वेब सीरीज में निभाएंगी दमदार किरदार

Aneet Padda: 'सैयारा' से सिल्वर स्क्रीन पर शानदार डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब जल्दी ही ओटीटी पर भी छाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनीत, फातिमा सना शेख के साथ एक कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज ‘न्याय’ में नजर आएंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और दस दिन के अंदर ही 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म में अनीत और अहान पांडे ने लीड रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब अनीत एक दम अलग और गंभीर किरदार में दिखाई देंगी।

वेब सीरीज ‘न्याय’ एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी पर आधारित है। इसमें अनीत एक 17 साल की लड़की का रोल निभा रही है, जो एक ताकतवर आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ यौन शोषण का केस लड़ती है। इस किरदार में वो सामाजिक और कानूनी दोनों चुनौतियों से लड़ती नजर आएंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

सीरीज में फातिमा सना शेख एक सशक्त और संवेदनशील पुलिस अफसर के रोल में है, जो पीड़िता की मदद करती है। वहीं, अर्जुन माथुर एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे जो न्याय की इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाते है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस वेब सीरीज का निर्देशन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने कर रहे है। नित्या इससे पहले 'बार-बार देखो' जैसी फिल्म बना चुकी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग 2024 में ही पूरी हो गई थी, यानी यह ‘सैयारा’ से पहले शूट की गई थी।

अब जब ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, तो दर्शक अनीत को एक दम नए और गंभीर किरदार में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है। आपको बता दें कि जल्द ही सीरीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा।

Similar Posts