< Back
मनोरंजन
पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति का भावुक पोस्ट लिखा - सफर अधूरा रहा; फैंस से किया खास वादा
मनोरंजन

Preity Zinta: पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति का भावुक पोस्ट लिखा - सफर अधूरा रहा; फैंस से किया खास वादा

Tanisha Jain
|
6 Jun 2025 4:30 PM IST

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को हुआ, जिसमे जीत RCB के नाम रही और पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में हार के बाद टीम की मालिक प्रीति जिंटा थोड़ी मायूस जरूर दिखी, लेकिन उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

अब मैच के कुछ दिन बाद प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर टीम और फैंस का धन्यवाद किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि भले ही फाइनल वैसा नहीं रहा जैसा टीम चाहती थी, लेकिन पूरी जर्नी शानदार, मजेदार और प्रेरणादायक रही।

हमारे शेरों ने दिल जीत लिया


प्रीति ने लिखा,"जैसा हम चाहते थे, वैसे अंत नहीं हुआ लेकिन ये सफर बहुत शानदार था! मुझे हमारी टीम का जज्बा और मेहनत बहुत पसंद आई। हमारे शेरों ने पूरे टूर्नामेंट में दम दिखाया। हमारे कप्तान ने शानदार लीडरशिप दिखाई और सभी खिलाड़ी इस आईपीएल में छा गए।"

मुश्किलों के बावजूद कमाल का प्रदर्शन


प्रीति ने बताया कि यह साल टीम के लिए अलग और चुनौतीपूर्ण रहा। कई अहम खिलाड़ी चोट और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के कारण बाहर हो गए। टूर्नामेंट बीच में रुका, घरेलू मैच दूसरे राज्यों में शिफ्ट हुए, यहां तक कि एक स्टेडियम को खाली कराना पड़ा। इसके बावजूद टीम ने खुद को हर स्थिति में ढालते हुए एक दशक बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप किया और फाइनल तक पहुंची।

प्रीति ने लिखा कि उन्हें हर खिलाड़ी पर गर्व है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दिल से खेला। उन्होंने सपोर्ट स्टाफ और पंजाब किंग्स से जुड़े सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया।

फैंस के लिए खास संदेश

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

उन्होंने खास तौर पर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, जो कुछ भी हम है और जहां तक पहुंचे है, वो सब आपके प्यार और साथ की वजह से है।

प्रीति ने अंत में एक वादा किया कि,"अभी काम पूरा नहीं हुआ है, हम अगले साल फिर लौटेंगे इसे पूरा करने। तब तक अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें। आप सभी को ढेर सारा प्यार।"

प्रीति के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनके जज्बे और टीम के साथ उनके गहरे जुड़ाव की खूब सराहना कर रहे है।

Similar Posts