< Back
मनोरंजन
शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, लाइव आकर कहा- हर किसी का एक वक्त आता है...
मनोरंजन

शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, लाइव आकर कहा- हर किसी का एक वक्त आता है...

स्वदेश डेस्क
|
10 Oct 2023 5:05 PM IST

शहनाज के काम की बात करें तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

मुंबई। ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहनाज ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस को इस बात की जानकारी दी। हॉस्पिटल में शहनाज को देखकर फैंस हैरान रह गए। ऐसे में हर कोई इस वक्त उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है।

लाइव में शहनाज ने कहा, “हर किसी का एक वक्त आता है और चला भी जाता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैं अब ठीक हूं। मुझे फूड पॉइजनिंग हुआ है। मैंने सैंडविच खाया था। इसलिए मुझे फूड पॉइजनिंग हो गया।” इसी बीच रिया कपूर, शहनाज का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं।

थैंक्यू फॉर कमिंग’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला -

शहनाज के काम की बात करें तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में उनके काम की सराहना की गई है। फिल्म में शहनाज के साथ भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, करण कुंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण बुलानी ने किया है। फिल्म ने अब तक 4.42 करोड़ की कमाई कर ली है।

Similar Posts