< Back
मनोरंजन
इमोशन से भरी आमिर की फिल्म, स्क्रीनिंग में सेलिब्रिटी हुए भावुक; जावेद अख्तर बोले - अभी तक आंखों में आंसू
मनोरंजन

Sitaare Zameen Par: इमोशन से भरी आमिर की फिल्म, स्क्रीनिंग में सेलिब्रिटी हुए भावुक; जावेद अख्तर बोले - अभी तक आंखों में आंसू

Tanisha Jain
|
20 Jun 2025 7:41 PM IST

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ गुरुवार को खास स्क्रीनिंग में दिखाई गई, जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए। इस इवेंट का एक वीडियो आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें फिल्म देखने के बाद सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं और इमोशनल पल कैद है।

स्क्रीनिंग के दौरान लेखक और गीतकार जावेद अख्तर फिल्म देखकर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा, “कमाल की फिल्म है, मेरी आंखों में अभी तक आंसू है।”


ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने फिल्म को लेकर कहा, “जितना प्यार आपके दिल में है, उतना इस फिल्म को जरूर दीजिए।” सभी सेलेब्स ने माना कि फिल्म भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत है और दर्शकों को झकझोर देती है।

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

जूही चावला ने भी आमिर की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई है।” आशुतोष राणा, माेना सिंह, हिमेश रेशमिया, आशुतोष गोवारिकर, जैकी श्रॉफ, विक्की कौशल, कृति खरबंदा और वरुण ग्रोवर जैसे कई सितारों ने भी फिल्म की खूब सराहना की।


‘तारे जमीन पर’ के कलाकार दर्शील सफारी भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद थे। उन्होंने कहा, “फिल्म देखकर मेरे गाल दुखने लगे है, इतनी हसी आ गई थी चेहरे पर।”

क्या है ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी?


इस फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में है, जो स्पेशल चाइल्ड्रन की टीम को ट्रेनिंग देते है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन' (2018) की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है।

फिल्म में जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ कई नए कलाकारों ने भी अभिनय किया है, जिनमें अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई और अन्य शामिल है।

स्क्रीनिंग में सितारों की चमक

'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान रॉयल लुक में पहुंचे, उनके साथ गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटा आजाद भी नजर आए। बेटी आइरा खान अपने पति नूपुर शिखरे के साथ पहुंची। फिल्म की लीड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा, उनके पति रितेश देशमुख, विक्की कौशल और आमिर की बहन निखत खान भी इस खास मौके पर मौजूद रही।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत


मीडिया रिपोर्टस की माने तो, फिल्म ने शाम तक 6.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। ये शुरुआती आंकड़े है और आगे चलकर इनमें बदलाव हो सकता है।

Similar Posts