< Back
मनोरंजन
आमिर खान का जूही चावला को सबसे सस्ता तोहफा, जूही चावला ने सुनाया किस्सा
मनोरंजन

आमिर खान का जूही चावला को सबसे सस्ता तोहफा, जूही चावला ने सुनाया किस्सा

News Desk Bhopal
|
6 Feb 2024 1:20 PM IST

शो में प्रतियोगी जूही के 90 के दशक के हिट गानों पर परफॉर्म करते नजर आए। इस एपिसोड में जूही ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर किए।

एक्ट्रेस जूही चावला डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं। बॉलीवुड में उनके शानदार करियर का जश्न एक विशेष एपिसोड ''जश्न जूही का'' के साथ मनाया गया। यह एपिसोड भारतीय सिनेमा में जूही के योगदान को समर्पित था। शो में प्रतियोगी जूही के 90 के दशक के हिट गानों पर परफॉर्म करते नजर आए। इस एपिसोड में जूही ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर किए।

जूही चावला ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। 1984 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद जूही ने 1986 में फिल्म ''सल्तनत'' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की लेकिन 1988 में आमिर खान के साथ आई फिल्म ''कयामत से कयामत तक'' ने उन्हें सफलता और पहचान दोनों दिलाई। जूही और आमिर ने ''हम हैं राही प्यार के'', ''दौलत की जंग'', ''इश्क'', ''अंदाज अपना अपना'', ''डर'' जैसी अन्य फिल्में भी कीं।

'झलक दिखला जा 11'' में जूही ने आमिर को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया। फराह खान ने जूही से पूछा कि आपको किसी सेलिब्रिटी से सबसे सस्ता गिफ्ट क्या मिला है। जूही ने कहा, "क्या मुझे उसे उसका नाम बताना होगा? यह आमिर खान थे।'' जूही ने कहा, ''तब हम स्टार बन ही गए थे। यह मेरा जन्मदिन था और आमिर ने मुझे शाम को फोन किया और कहा कि वह घर आएंगे। वह मुझे बधाई देने के लिए घर आया और मेरे घर में हर कोई उसे देखकर बहुत उत्साहित था। वह बैठ गया और मेरे लिए एक छोटी सी चॉकलेट निकाली और कहा कि यह मेरा उपहार है।"

जूही ने बताया कि इश्क की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और आमिर सेट पर लगातार कुछ न कुछ करते रहते थे। इसके अलावा सेट पर एक नया सहायक निर्देशक भी था और जब वह एक शॉट के लिए ताली बजाने आते, तो अजय और आमिर उसका मजाक उड़ाते थे, जिससे सहायक निर्देशक डर जाते थे। नतीजा ये हुआ कि उस एडी को अक्सर डायरेक्टर इंद्रकुमार से बात करनी पड़ती थी। आमिर और अजय कभी-कभी शॉट के निशान मिटा देते थे और हर बार एडी को बोलना पड़ता था। जूही ने कहा कि डायरेक्टर को नहीं पता था कि आमिर और अजय ये सब कर रहे हैं।

Similar Posts