< Back
मनोरंजन
‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान का शाही अंदाज, गर्लफ्रेंड गौरी और बेटे आजाद के साथ दिए पोज
मनोरंजन

Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान का शाही अंदाज, गर्लफ्रेंड गौरी और बेटे आजाद के साथ दिए पोज

Tanisha Jain
|
19 Jun 2025 11:21 PM IST

Sitaare Zameen Par: आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां आमिर खान ने पूरे परिवार के साथ शिरकत की।

शेरवानी पहनकर पहुंचे आमिर, साथ दिखी गर्लफ्रेंड गौरी


स्क्रीनिंग के लिए आमिर खान शेरवानी और ब्लैक बूट्स में रॉयल अंदाज में पहुंचे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी नजर आई, जो ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। आमिर ने कैमरों के सामने गौरी का हाथ थामकर मुस्कुराते हुए पोज दिए। दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफे की।

बेटे आजाद के साथ भी नजर आए आमिर

आमिर खान का बेटा आजाद भी इस मौके पर उनके साथ था। आजाद ने ब्लू सूट पहना था और कैमरे के सामने पिता का हाथ थामे खड़े रहे। आजाद, आमिर की और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव का बेटा है।

बेटी आइरा और दामाद नूपुर भी पहुंचे


आमिर की बेटी आइरा खान भी स्क्रीनिंग पर पति नूपुर शिखरे के साथ पहुंची। आइरा ने मरून रंग का लहंगा पहना था, जबकि नूपुर फॉर्मल लुक में नजर आए। आइरा, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है।

जेनेलिया-रितेश, विक्की कौशल भी दिखे


स्क्रीनिंग में अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी नजर आई, जो इस फिल्म में आमिर की लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही है। उनके साथ उनके पति रितेश देशमुख भी शामिल हुए। वहीं, एक्टर विक्की कौशल भी इवेंट में पहुंचे और मीडिया के लिए जमकर पोज दिए।

फिल्म में आमिर की अहम भूमिका, दिव्यांग बच्चों को देंगे सहारा

फिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे है। वो 10 दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी लेते है और उन्हें नेशनल लेवल तक पहुंचाने की कोशिश करते है। फिल्म की कहानी कॉमेडी, संघर्ष और इमोशंस से भरी है। इसमें टीमवर्क,स्पोर्ट्समैनशिप के साथ खुद की कमजोरियों से लड़ने और मुश्किल हालात में भी मुस्कुराते रहने का संदेश दिया गया है।

Similar Posts