< Back
मनोरंजन
2 करोड़ का कर्ज, जेब खाली, फिर भी नहीं छोड़ा हौसला; फिर ‘सैयारा’ से किया धमाकेदार कमबैक
मनोरंजन

Rajesh Kumar: 2 करोड़ का कर्ज, जेब खाली, फिर भी नहीं छोड़ा हौसला; फिर ‘सैयारा’ से किया धमाकेदार कमबैक

Tanisha Jain
|
2 Aug 2025 6:17 PM IST

‘सैयारा’ से की वापसी, राजेश कुमार ने खोला राज- कभी अकाउंट में थे सिर्फ ₹2500, कर्ज था 2 करोड़

Rajesh Kumar: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर राजेश कुमार, जिन्हें ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ से पहचान मिली, हाल ही में फिल्म ‘सैयारा’ में दमदार किरदार निभाकर कमबैक कर लिया है। लेकिन यहां तक पहुंचने से पहले उन्होंने जिंदगी का बहुत कठिन समय देखा, जिसे याद करके आज भी भावुक हो जाते है।

राजेश कुमार ने खुलासा किया कि कुछ साल पहले वह इतने बड़े आर्थिक संकट में फंस गए थे कि उन पर 2 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। उन्होंने कहा,“दिवालियापन... हां, ये शब्द बड़ा है लेकिन मैंने इसे लंबे समय तक महसूस किया। आमदनी बंद हो गई थी और खर्चे बढ़ते जा रहे थे। यहां तक कि गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं थे।”

View this post on Instagram

A post shared by Rajesh Kumar (@rajeshkumar.official)

2019 में राजेश ने एक्टिंग छोड़ खेती शुरू करने का निश्चय किया। वह इस मिथक को तोड़ना चाहते थे कि खेती सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनके पास करियर विकल्प नहीं है। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। पहले मौसम की मार ने फसलें खराब की और फिर कोविड लॉकडाउन ने उनकी हालत और बिगाड़ दी।

राजेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन तक उनकी सारी बचत खत्म हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “उस समय मेरे अकाउंट में महज 2,500 रुपये थे। यूके में 24 दिन की शूटिंग के दौरान भी इतनी तंगी थी कि बच्चों के लिए दो चॉकलेट तक नहीं ला सका।”

View this post on Instagram

A post shared by Meri Saheli Podcast (@merisaheli.podcast)

आज राजेश की मेहनत रंग लाई है। मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म में उन्होंने अनीत पड्डा के पिता का किरदार निभाया, जिसने उन्हें दोबारा इंडस्ट्री में जगह दिलाई और फैंस को उनका टैलेंट फिर से याद दिलाया।

राजेश कहते है कि अब उन्हें लगता है कि वह सही मायनों में वापसी कर चुके हैं और एक नई शुरुआत कर रहे है।

Similar Posts