< Back
खेल
इंग्लैंड दौरे के लिए इस तारीख को होगा भारतीय टीम का ऐलान! नए कप्तान पर जल्द मुहर लगाएगा BCCI
खेल

England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए इस तारीख को होगा भारतीय टीम का ऐलान! नए कप्तान पर जल्द मुहर लगाएगा BCCI

Rashmi Dubey
|
10 May 2025 4:22 PM IST

Team india selection for the England Test series: जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की चुनौती का सामना करना है। वहीं इंडिया ए टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। जल्द ही अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति टीम का ऐलान करेगी, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा नए टेस्ट कप्तान को लेकर है, क्योंकि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टीम को नए चेहरे की अगुआई में इंग्लिश धरती पर खेलना होगा।

इंडिया ए और सीनियर टीम के चयन की तारीखें लगभग तय

इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया ए की टीम 25 मई को इंग्लैंड रवाना हो सकती है, जबकि इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान 11 मई को होने की संभावना है। बोर्ड की लॉजिस्टिक्स टीम पहले ही खिलाड़ियों से पासपोर्ट और जर्सी साइज जैसी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी है। वहीं भारत की सीनियर टीम का चयन 23 मई को होने की उम्मीद है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि चयन समिति की बैठक कहां होगी।

कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे

टेस्ट फॉर्मेट के नए कप्तान के चयन को लेकर होने वाली सेलेक्शन मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है। इसी बैठक में टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान का नाम तय किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा मीडिया कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की जाएगी।

फिलहाल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। वे इससे पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी टीम इंडिया की अगुआई कर चुके हैं, जिससे उनका दावा मजबूत हुआ है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की पहली सीरीज़ होगी। पहले टेस्ट मैच का आयोजन हेडिंग्ले, लीड्स में 20 से 24 जून तक होगा, इसके बाद मुकाबले एजबस्टन, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और लंदन में खेले जाएंगे। वहीं, इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपनी चार दिवसीय सीरीज़ 30 मई से शुरू करेगी, जिसमें पहला मैच कैंटरबरी में खेला जाएगा।

Similar Posts