< Back
जम्मू-कश्मीर
Jammu and Kashmir Encounter

Jammu and Kashmir Encounter

जम्मू-कश्मीर

JK News: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका

Deeksha Mehra
|
17 March 2025 9:33 AM IST

Jammu and Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जवानों को टीप मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवानों ने कुपवाड़ा- हंदवाड़ा इलाके की घेराबंदी की है। इस घेरबानी में दो से तीन आतंकी फंसे होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने टीम बनाकर अपना ऑपरेशन किया।

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है।

अधिकारियों ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेर लिया, उन्होंने आसपास के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है। घेरे गए इलाके में कथित तौर पर दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। आतंकवादियों के सभी निकास मार्गों को बंद किया जा रहा है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) की एक संयुक्त टीम ने समन्वित अभियान शुरू किया था।

इस बीच, सफल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। क्षेत्र के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहें तथा मुठभेड़ स्थल के पास जाने से बचें। जम्मू-कश्मीर पुलिस इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की मदद कर रही है।


Similar Posts