< Back
छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा में जवानों-नक्सलियों में मुठभेड़, महिला नक्सली का शव बरामद
छत्तीसगढ़

Dantewada Encounter: दंतेवाड़ा में जवानों-नक्सलियों में मुठभेड़, महिला नक्सली का शव बरामद

Deeksha Mehra
|
31 March 2025 11:15 AM IST

Dantewada Encounter : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में अब तक एक महिला नक्सली का शव जंगल से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल महिला नक्सली की पहचान की जा रही है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में सुबह से गोलीबारी हो रही है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सोमवार सुबह से सुरक्षाबल टीम एरिया डोमेशन के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान लगभग 9- 10 बजे बस्तर क्षेत्र में स्थित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवनाओं पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से लगातार फायरिंग चल रही है।

एसपी राय ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव मिला है। इसके साथ ही एक इंसास राइफल, गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली है। नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है। दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।मुठभेड़ खत्म होने के बाद और जानकारी मिलेगी।

गौरतलब है कि, 25 मार्च को भी दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर माओवादियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया जिनमें एक 25 लाख का इनामी नक्सली DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली था।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ नक्सलियों के दस्तावेज भी जवानों को मिले। जिससे खुलासा हुआ कि नक्सली नाबालिग बच्चों की भी संगठन में भर्ती कर रहे हैं।

Similar Posts